भारत

ED ने सोनिया गांधी से पूछताछ टालने का अनुरोध स्वीकार किया

उनसे 23 जून को पूछताछ होनी थी

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ टालने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

उनसे 23 जून को पूछताछ होनी थी। ED ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है, अब उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए नई तारीख दी जाएगी।

आने वाले दिनों में ED कांग्रेस अध्यक्ष को अगला समन तय करेगी।

एक सूत्र ने कहा, वह COVID की जटिलताओं से पीड़ित है और पूछताछ के लिए फिट नहीं हैं।

इससे पहले इसी मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पांच दिन में करीब 51 घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है।

गांधी से कथित तौर पर कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड (Dotex Murchandise Private L imited) द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker