झारखंड

रांची में बड़गाईं की 8.46 एकड़ जमीन सीज कर सकती ED, पूर्व CM हेमंत सोरेन…

ऐसा समझा जा रहा है कि ED यह कार्रवाई PMLA की संगत धाराओं के तहत कर सकती है। ध्यातव्य है कि ED इससे पहले सेना की 4.55 एकड़ जमीन, पुगड़ू मौजा की तकरीबन नौ एकड़ और सिरमटोली में सेना की जमीन जब्त कर चुकी है।

Former CM Hemant Soren: झारखंड की राजधानी रांची में 8.46 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के घोटाले की जांच कर रही ED ने यह बड़ा फैसला किया है कि बड़गाईं की इस जमीन को वह जब्त कर सकती है।

ऐसा समझा जा रहा है कि ED यह कार्रवाई PMLA की संगत धाराओं के तहत कर सकती है। ध्यातव्य है कि ED इससे पहले सेना की 4.55 एकड़ जमीन, पुगड़ू मौजा की तकरीबन नौ एकड़ और सिरमटोली में सेना की जमीन जब्त कर चुकी है।

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि इस जमीन पर अवैध तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कब्जा था, जहां आर्किटेक्ट विनोद सिंह (Vinod Singh) की मदद से Banquet Hall का निर्माण कराया जाना था।

हालांकि ED की जांच के दौरान पता चला कि जमीन की जमाबंदी बदल कर राजकुमार पाहन के नाम पर की गई है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को इसी जमीन के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

20 अप्रैल 2023 को ED ने बड़गाई स्थित जमीन का सर्वे किया था। इस दौरान जांच एजेंसी ने यहां के केयर टेकर संतोष मुंडा का बयान लिया था। Care Takerने बताया कि यहां दो-तीन बार Hemant Soren अपनी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) के साथ आ चुके हैं। फिर 1 जून 2023 को सदर थाने में केस दर्ज किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker