रांची में ED की दबिश : हेमंत सोरेन और अभिषेक प्रसाद के करीबियों के ठिकानों पर चल रही है छापेमारी

News Aroma

Ranchi ED Raid: राजधानी रांची में मंगलवार को कई जगहों पर ED की टीम ने अचानक RAID शुरू कर दी। ऐसी जानकारी मिल रही है कि ED की टीम कोकर और अशोक नगर इलाके में छापामारी कर रही है।

कोकर के अयोध्यापुरी में जमीन कारोबारी रमेश गोप के यहां ED ने रेड मारी। रमेश गोप, बड़गाईं अंचल के CI भानु प्रताप प्रसाद के करीबी बताए जा रहे हैं।

अन्य जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है, वे पूर्व CM हेमंत सोरेन और अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के करीबी बताई जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ED की रिमांड में हैं।

इसी मामले में राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद भी ED की गिरफ्त में हैं। भानु ED की रिमांड पर है। उससे भी पूछताछ हो रही है।

आज भानु की रिमांड अवधि पूरी हो रही है। उसे PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। ED उनकी रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है।

यह भी महत्वपूर्ण बात है कि ED की ओर से कोर्ट को बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आर्किटेक्ट विनोद सिंह के बीच WhatsApp चैट के सबूत मिले हैं कि बड़गाई अंचल की विवादित 8.5 एकड़ जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाने की योजना थी।

x