Homeक्राइमझारखंड में BJP विधायक की जब्त संपत्ति का ED ने लिया जायजा,...

झारखंड में BJP विधायक की जब्त संपत्ति का ED ने लिया जायजा, कई और निशाने पर

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

गढ़वा: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम झारखंड (Jharkhand) में काफी लंबे समय से सक्रिय है। टीम (Team) को लगातार कुछ न कुछ हाथ लग रहा है। ED कई सफेदफोश लोगों को सलाखों के पीछे भी भेज चुकी है।

जिनका कनेक्शन झारखंड से है। इसी कड़ी में टीम ने भानू (Bhanu) की पूर्व में अटैच संपत्ति का जायजा लिया है।

इनमें स्टेशन रोड (Station Road) स्थित विधायक का आवासीय कार्यालय व मां नगीना शाही कॉलेज शामिल है।

अंचल अमीन से ली जानकारी

बताया जा रहा है कि टीम ने अंचल अमीन योगेन्द्र कुमार (Yogendra Kumar) से दोनों संपत्तियों की जानकारी ली। हालांकि, ED ने इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की है।

अमीन के मुताबिक ईडी टीम 12 बजे अंचल कार्यालय (Circle Office) पहुंची। इसके बाद उन्हें अपने साथ विधायक के आवास पर ले गए। यहां की जमीन (Land) की जानकारी ली।

उसके बाद टीम मां नगीना शाही कॉलेज (Maa Nagina Shahi College) भी गयी।

योगेन्द्र ने बताया कि इस जमीन की खास जानकारी नहीं थी। इस कारण टीम को नहीं बता सका।

बाद में टीम में शामिल अधिकारियों ने मोबाइल (Mobile) पर वरीय अफसरों से बात की। इसके बाद सभी लौट गए।

उधर, विधायक इस संबंध में अपना पक्ष देने के लिए उपलब्ध नहीं हुए। बता दें कि अवैध खनन (Illegal Mining) मामले में प्रदेश के CM से भी ईडी की टीम पिछले दिनों ही लंबी पूछताछ की थी।

बता दें कि सीएम के खिलाफ 1000 हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में पूछताछ की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि सीएम को फिर से ED पूछताछ के बुला सकती है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...