‘स्त्री-2’ में इस सीन को फिल्म से हटाया गया, राजकुमार राव ने शेयर की तस्वीर

अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'STREE-2' की इस समय खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकारों की फौज है।

Digital Desk

Rajkumar Rao Shared the Picture : अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘STREE-2’ की इस समय खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकारों की फौज है।

सिर्फ लीडिंग एक्टर्स ही नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी जैसे Actors को भी दर्शकों का प्यार मिला है। ऐसे में ‘स्त्री-2’ को लेकर एक खास जानकारी सामने आ रही है। राजकुमार ने ‘स्त्री-2’ के एक अनदेखा सीन की झलक दिखाई है। फिल्म में राजकुमार ‘स्त्री’ के किरदार में नजर आते, लेकिन इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया है।

राजकुमार राव का अनदेखा सीन लुक

फिल्म ‘स्त्री-2’ काे लेकर एक खास बात सामने आई है। राजकुमार ने अपने फीमेल लुक की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इस फोटो में राजकुमार ने रेड और गोल्डन वन पीस में लड़की की विग पहनी हुई है। इस लुक में राजकुमार बेहद हैंडसम लग रहे हैं। राजकुमार ने Director अमर कौशिक के साथ खास पोज दिया है। राजकुमार के इस लुक को देख उनके फैंस ने लाइक्स-कमेंट्स की बौछार कर दी।

राव ने पीछे की कहानी का किया खुलासा

राजकुमार ने इस लुक को शेयर करते हुए इसके पीछे की कहानी का खुलासा किया है। राजकुमार कहते हैं, “फिल्म में मेरे पसंदीदा दृश्यों में से एक। इस दृश्य को फिल्म के अंतिम कट में नहीं रखा गया था।

क्या आप यह दृश्य देखना चाहेंगे? सभी बताएं,” राजकुमार ने इस अनदेखा सीन के पीछे की कहानी का खुलासा किया। उम्मीद है कि जब ‘स्त्री-2’ OTT पर आएगी तो राजकुमार राव का ये सीन देखने को मिलेगा।

x