Environment Committee visits Deoghar : देवघर में पर्यावरण एवं प्रदूषण समिति के विभागीय दौरे के दौरान देवघर परिसदन में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने समिति से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान आपसी समन्वय और प्रशासनिक मुद्दों पर बातचीत हुई।
पर्यावरण और जनहित से जुड़े विषयों पर संवाद
बैठक के दौरान पर्यावरण से जुड़ी मौजूदा चुनौतियों, आम लोगों से जुड़े मुद्दों और प्रशासनिक समन्वय (Administrative Coordination) को लेकर सकारात्मक चर्चा की गई।
अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर उठाए जा रहे कदमों और आगे की योजनाओं पर भी जानकारी साझा की।
स्वच्छ और सतत विकास पर जोर
इस मौके पर सभी ने स्वच्छ, सुरक्षित और सतत विकास की दिशा में मिलकर काम करने पर सहमति जताई।
अधिकारियों का कहना था कि पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) से जुड़े ऐसे संवाद आगे भी जारी रहेंगे, ताकि जनहित में बेहतर फैसले लिए जा सकें।




