Pariksha Pe Charcha 2026 : नई दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह कार्यक्रम फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे।
इस कार्यक्रम का यह 9वां संस्करण होगा। इसे लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी संबद्ध स्कूलों के लिए आधिकारिक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

देशभर में होगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
बोर्ड ने बताया है कि ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ का लाइव प्रसारण पूरे देश में विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा। इसमें दूरदर्शन के चैनल, निजी TV Channel, All India Radio के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म भी शामिल होंगे।
इसके अलावा यह कार्यक्रम YouTube, Facebook Live और अन्य ऑनलाइन चैनलों पर भी देखा जा सकेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इससे जुड़ सकें।
स्कूलों को मिले खास निर्देश
CBSE ने स्कूलों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। इसके लिए समाचार माध्यमों, सोशल मीडिया और अन्य Digital Platform का उपयोग करने को कहा गया है।
साथ ही स्कूल परिसरों में बड़ी स्क्रीन और ऑडियो सिस्टम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्र कार्यक्रम को आसानी से देख और सुन सकें।

विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सभी हों शामिल
बोर्ड ने यह भी कहा है कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
इससे परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव, समय प्रबंधन और पढ़ाई से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बातचीत हो सकेगी और छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत बनने में मदद मिलेगी।
तनावमुक्त परीक्षा की दिशा में पहल
‘परीक्षा पे चर्चा’ का मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के डर से बाहर निकालना और उन्हें आत्मविश्वास से भरना है। स्कूलों को उम्मीद है कि इस संवाद के जरिए छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और वे परीक्षा को बोझ नहीं, बल्कि सीखने के एक अवसर के रूप में देख पाएंगे।
कुल मिलाकर, ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ छात्रों के लिए एक सीखने और समझने का अहम मंच बनने जा रहा है।




