Palamu Crime News: पलामू जिले की चैनपुर पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय शराब तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए गोवा से भूटान जा रहे एक ट्रक (यूपी 50 डीटी 8407) को पकड़ा है। ट्रक से 1200 कार्टन में पैक 14,400 बोतल नकली अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 58 लाख रुपये है। प्रत्येक बोतल की कीमत करीब 400 रुपये आंकी गई है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने शुक्रवार शाम इस कार्रवाई की पुष्टि की।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारी रेड
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग का ट्रक गढ़वा से मेदिनीनगर की ओर नकली शराब लेकर जा रहा है। इसके आधार पर चैनपुर पुलिस ने मंगरदाहा के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कर ट्रक को जब्त किया। जांच में ट्रक के सभी कागजात और बोतलों की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई। प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह ट्रक महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ होते हुए झारखंड में दाखिल हुआ था।
ट्रक चालक गिरफ्तार, तीन अन्य की तलाश
पुलिस ने ट्रक चालक जीतेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया, जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के उच्चवों थाना क्षेत्र के तरवांका का रहने वाला है। पूछताछ में उसने तस्करी गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के नाम उजागर किए, जिनमें जमशेदपुर के सीतारामडेरा निवासी नीरज गुप्ता और प्रकाश राम, साथ ही बिहार के गया जिले के डुमरिया निवासी बसंत गुप्ता उर्फ भंडारी शामिल हैं। पुलिस ने इन तीनों की तलाश तेज कर दी है और उनकी भूमिका की गहन जांच कर रही है।