टेक्नोलॉजी

6G वायरलेस इंटरनेट लॉन्च करने की तैयारी में चीन, अमेरिका को सता रहा डर

6G in China : दुनिया भर में अधिकतर जगहों पर लोग 5G service का आनंद उठा रहे हैं। और अब ध्यान अगली जनरेशन के वायरलेस नेटवर्क यानी 6G नेटवर्क (Wireless Network i.e. 6G Network) पर केंद्रित हो गया है।

हालांकि, 5G के साथ भी हाई स्पीड इंटरनेट (High Speed Internet) की सुविधा मिलती है, जो कि 4G के मुकाबले 20 गुना तेज है। लेकिन 6G वायरलेस इंटरनेट,(6G Wireless Internet)  हाई स्पीड इंटरनेट के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा।

6G वायरलेस इंटरनेट लॉन्च करने की तैयारी में चीन, अमेरिका को सता रहा डर-Fear haunting China, America in preparation to launch 6G wireless internet

अल्ट्रा-फास्ट वायरलेस इंटरनेट की टेस्टिंग कर रहा है चीन

6G वायरलेस इंटरनेट (6G Wireless Internet) से स्पीड, लेटेंसी, स्पेक्ट्रम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सिक्योरिटी और ऊर्जा दक्षता के मामले में और भी अधिक Advance होने की उम्मीद है।

कई देश अभी भी 5G नेटवर्क के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन दावा किया जा रहा है कि चीन जल्द ही 6G वायरलेस नेटवर्क को लॉन्च (6G Wireless Network Launch ) कर सकता है।

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, चीन Ultra-Fast Wireless Internet का टेस्टिंग भी कर रहा है, जिसकी Download स्पीड 100Gbps है। यानी यह 5G नेटवर्क की तुलना में कई गुना फास्ट है।

6G वायरलेस इंटरनेट लॉन्च करने की तैयारी में चीन, अमेरिका को सता रहा डर-Fear haunting China, America in preparation to launch 6G wireless internet

अन्य देशों के 6जी कनेक्टिविटी के स्टैंडर्ड में अग्रणी होने का डर

6जी के लिए दौड़ तेज होती जा रही है और अमेरिका को पिछड़ने का डर सता रहा है। पिछले शुक्रवार, व्हाइट हाउस ने अगली पीढ़ी के वायरलेस कनेक्टिविटी (Wireless Connectivity) पर चर्चा करने के लिए इंडस्ट्री के Leaders से मुलाकात की।

अमेरिका का डर यह है कि अन्य देश 6G Connectivity के स्टैंडर्ड में अग्रणी होंगे। दरअसल अमेरिका की चिंता चीन को लेकर है।

6G वायरलेस इंटरनेट लॉन्च करने की तैयारी में चीन, अमेरिका को सता रहा डर-Fear haunting China, America in preparation to launch 6G wireless internet

6जी रिसर्च के लिए 1 अरब डॉलर

चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री (China Aerospace Science and Industry) की दूसरी अकादमी के 25वें संस्थान ने पहली बार टेरा हर्ट्ज (THz) आवृत्ति लेवल पर एक सफल वायरलेस ट्रांसमिशन की जानकारी दी है, जिसने 100 Gbps की डाटा स्पीड प्राप्त की है।

यानी यह अमेरिका के 1Gbps पर चलने वाला 5G सिग्नल से भी फास्ट है। बता दें कि अमेरिकी सरकार ने 6G Research  के लिए 1 अरब डॉलर अलग रखा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह चीन से आगे निकलने के लिए पर्याप्त होगा या नहीं।

6G वायरलेस इंटरनेट लॉन्च करने की तैयारी में चीन, अमेरिका को सता रहा डर-Fear haunting China, America in preparation to launch 6G wireless internet

6G वायरलेस के 2030 तक लॉन्च होने की उम्मीद नहीं

यह टेक्नोलॉजी टेरा हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी (Technology Tera Hertz Frequency) का उपयोग करती है, जो 5G के लिए mmWave बैंड की तरह, सिग्नल दूरी और क्लाउड/फॉग में चुनौतियां पेश करती है।

हालांकि, टेरा हर्ट्ज (Tera Hertz) की मदद से वायरलेस संचार का प्रसारण लगभग उतना ही अच्छा Perform कर सकता है जितना कि फाइबर पर किया गया प्रसारण। लेकिन 6G वायरलेस के 2030 तक लॉन्च होने की उम्मीद कम ही नजर आती है।

6G वायरलेस इंटरनेट लॉन्च करने की तैयारी में चीन, अमेरिका को सता रहा डर-Fear haunting China, America in preparation to launch 6G wireless internet

देखने को मिल सकती है प्रतिस्पर्धा

यह सुविधा टेक्नोलॉजी विकास (Technology Development) है जो मनोरंजन, ऑटोमोबाइल और हेल्थ केयर इंडस्ट्री में अविश्वसनीय नई सेवाओं को जन्म दे सकती है।

6G वायरलेस इंटरनेट लॉन्च करने की तैयारी में चीन, अमेरिका को सता रहा डर-Fear haunting China, America in preparation to launch 6G wireless internet

अमेरिका और चीन में अपने इनोवेशन और टेक्नोलॉजी (Innovation and Technology) के दम पर 6G वायरलेस को जल्द से जल्द पेश करने की प्रतिस्पर्धा देखने मिल सकती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker