खेलझारखंड

FIH महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में जीत से जर्मनी का आगाज, चीली को…

FIH Women’s Hockey Olympic Qualifier: FIH महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर (FIH Women’s Hockey Olympic Qualifier) का शनिवार को रांची (ीोलमपग) में आगाज हो गया।

मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम (Marang Gomke Jaipal Singh Munda Astroturf Hockey Stadium) में पहला मुकाबला जर्मनी और चिली के बीच खेला गया।

पहले मुकाबले में जर्मनी ने टिकट टू ओलंपिक की शुरुआत चिली को 3-0 से हराकर की। जर्मनी ने मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रमक खेल दिखाते हुए पहले क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बनायी।

FIH महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर का पहला गोल 7वें मिनट में सेलिन ओरुज ने किया। जर्मनी को मिले दूसरे पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर मुकाबले में 1-0 की बढ़त बनायी।

दूसरा गोल 10वें मिनट में जेत्ते फ़्लेस्कुटज ने शानदार फील्ड गोलकर लीड को 2-0 किया। पहले हाफ में 2-0 की लीड के बाद दूसरे हाफ में तीसरा गोल कर जर्मनी पर दबाव बढ़ा दिया। 38वें मिनट में लिसा नोल्टे ने फील्ड गोल किया।

मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच सोनजा जिम्मेरमैन को मिला।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker