Koderma News: कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अड्डी बांग्ला रोड के भदानी गली में गुरुवार को एक मकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में मकान मालिक मुकेश गुप्ता को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे घनी आबादी वाले इस इलाके में एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
कैसे हुई घटना?
मुकेश गुप्ता ने बताया कि वह और उनका परिवार मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। तड़के सुबह उन्हें जलने की गंध आई। बाहर निकलकर देखा तो मकान के निचले हिस्से, जो गोदाम के रूप में इस्तेमाल होता था, से भारी मात्रा में धुआं निकल रहा था। गोदाम में आइसक्रीम, बिजली के तार, रेफ्रिजरेटर और अन्य सामान रखा था। उन्होंने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और सभी सरपट नीचे भागे।
गोदाम का दरवाजा खोलने पर आग की लपटें दिखीं और वहां रखा सामान जल रहा था। मुकेश और उनके परिवार ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग जाग गए और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।
दमकल ने पाया काबू
कुछ ही देर में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक गोदाम में रखे लाखों रुपये के बिजली के तार, आइसक्रीम, रेफ्रिजरेटर और अन्य सामान जलकर राख हो चुके थे। प्रारंभिक जांच में आग का कारण रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर का फटना बताया जा रहा है।