झारखंड

रांची में Airtel के वेयरहाउस में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

रांची: नामकुम थाना क्षेत्र स्थित बरगावा में गुरुवार अहले सुबह Airtel के Warehouse में अचानक आग लग गई है।आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही है।

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को (Fire Brigade) दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की (Fire Brigade) गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।

नामकुम पुलिस भी मौके पर पहुंची

जानकारी के अनुसार आग में काफी नुकसान हुआ है। आग किस वजह से लगी है ।

फिलहाल इसकी सही जानकारी सामने नहीं मिल पायी है ।

आशंका जताई जा रही है कि Short Circuit की वजह से आग लगी होगी और धीरे-धीरे पूरे Warehouse को अपनी चपेट में ले लिया।

अब तक नौ गाड़ी फायर ब्रिगेड का (Fire Brigade) वाहन पानी का इस्तेमाल कर चुका है।

जानकारी मिलने पर Airtel Company के अधिकारी और नामकुम पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

Airtel की अधिकारियों के अनुसार अगलगी में लगभग पांच करोड़ से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।

फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी गई

Airtel के वेयरहाउस में झारखंड के सभी जिलों में सप्लाई होने (Supply in all Districts of Jharkhand) वाला सामान का रख-रखाव होता था।

वेयरहाउस में सबसे ज्यादा तार और बॉक्स था, जो जलकर पूरी तरह से खत्म हो गया है।

आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) का मशक्कत जारी है।

थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने के लिए प्रयास कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker