रामगढ़ में एसडीओ के आदेश को ठेंगा दिखाते पटाखा विक्रेता, कार्रवाई का आदेश

NEWS AROMA
#image_title

न्यूज़ अरोमा रामगढ़: रामगढ़ शहर के पटाखा विक्रेताओं ने एसडीओ कीर्ति श्री के आदेश को एक बार फिर ठेंगा दिखा दिया है। दीपावली के मौके पर दर्जनों लोगों को एसडीओ ने पटाखा बिक्री करने का लाइसेंस जारी किया था।

साथ ही उस लाइसेंस में यह भी लिखा था कि रिहायसी इलाके में पटाखों के बिक्री नहीं होगी।

उन्होंने पटाखे का बाजार लगाने के लिए सिद्धू कान्हू मैदान को चिन्हित किया था। साथ ही सभी पटाखा विक्रेताओं को उसी मैदान में काउंटर लगाने का आदेश जारी किया था।

लेकिन उनका आदेश धरा का धरा रह गया। पटाखा विक्रेता शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके चट्टी बाजार, लोहा टोला और सुभाष चौक पर काउंटर लगा कर बैठ गए।

गुरुवार को एसडीओ कीर्ति श्री खुद जांच करने निकली। उन्होंने सभी पटाखा विक्रेताओं से सिद्धू कानू मैदान में जाकर दुकान लगाने को कहा, लेकिन किसी ने भी उनकी एक नहीं सुनी।

एसडीओ ने सीओ और इंस्पेक्टर को दिया कार्रवाई का आदेश

पटाखा विक्रेताओं के द्वारा आदेश का उल्लंघन करने के बाद एसडीओ कीर्ति श्री ने कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है।

उन्होंने रामगढ़ अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो और थाना प्रभारी विद्याशंकर को तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।

एसडीओ ने बताया कि दोनों अधिकारी बाजार का दौरा करेंगे और भीड़भाड़ वाले इलाके में लगने वाले पटाखा दुकानों को बंद कराएंगे।

x