टोरंटो: कनाडा (Canada) के टोरंटो (Toronto) में रविवार देररात एक हथियारबंद (Armed) व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलीबारी कर पांच लोगों की हत्या कर दी।
यॉर्क क्षेत्र (York Region) पुलिस के प्रमुख जेम्स मैकस्वीन (James McSween) ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है।
इससे पहले वैंकूवर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई
McSween ने कहा कि गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। वो अस्पताल में है। उसके बचने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि कनाडा में इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं।
इस साल अक्टूबर में दो पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी (Duty) के दौरान गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इससे पहले जुलाई में वैंकूवर (Vancouver) में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।




