झारखंड

पूर्व मंत्री एनोस एक्का और मेनन एक्का ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर

रांची: पूर्व मंत्री एनोस एक्का (Enos Ekka) की पत्नी मेनन एक्का (Menon Ekka) ने CBI कोर्ट (CBI Court) में सरेंडर किया। इसके बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है।

दोनों पर आय से अधिक संपत्ति मामले का आरोप है। CBI Court के विशेष न्यायाधीश प्रभात शर्मा की अदालत में मेनन एक्का ने सरेंडर किया। वह प्रोविजनल बेल पर थीं। प्रोविजनल बेल की अवधि पूरी होने के बाद उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

20 करोड़ 31 लाख 77 हजार रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हैं सजायाफ्ता

बता दें कि ED Court और CBI Court द्वारा अलग-अलग मामलों में दोषी करार दिये जाने के बाद पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) का दरवाजा खटखटाया था।

लेकिन झारखंड हाईकोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति मामले में दोनों की अपील याचिका को खरिज कर दिया था और ईडी कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा था।

20 करोड़ 31 लाख 77 हजार रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में एनोस एक्का सजायाफ्ता (Convicted) हैं, और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker