गाजा में हमास लड़ाकों के खिलाफ इजरायल चल रहा सीक्रेट ऑपरेशन, बमबारी जारी…

0
11
Advertisement

Israel’s Secret Operation in Gaza: गाजा में हमास (Gaza in Hamas) के ठिकानों पर इजरायली बमबारी (Israeli Bombing) रुक नहीं रही।

इजरायली ग्राउंड ऑपरेशन (Israeli Ground Operation) का मकसद हमास को पूरी तरह से तबाह करना और बंधकों को आजाद कराना है। इसी बीच इजरायली सुरक्षाबलों ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर को बंधक बनाई गई महिला सैनिक को सोमवार को आजाद करा लिया।

गाजा में हमास लड़ाकों के खिलाफ इजरायल चल रहा सीक्रेट ऑपरेशन, बमबारी जारी… - Israel is carrying out secret operation against Hamas fighters in Gaza, bombing continues…

इजरायली सेना का ग्राउंड ऑपरेशन

इजरायल रक्षा बलों और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी (Israel Defense Forces and Shin Bet Security Agency) ने बताया कि महिला सैनिक ओरी मेगिडिश ठीक हैं और उन्हें उनके परिवार से मिला दिया गया। IDF ने बताया कि इजरायली सेना के ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान बचाया गया।

मेगिडिश एक ऑब्जरवेशन सैनिक थीं, हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल के ओज बेस में हमले के बाद उन्हें बंधक बना लिया था।

हालांकि, शिन बेट और IDF ने उनके रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। इजरायली सेना का मानना है कि इस तरह के ऑपरेशन की जानकारी देने से भविष्य के ऑपरेशन्स प्रभावित हो सकते हैं।

हमास ने इजरायल में कत्लेआम मचाया

7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल में कत्लेआम (Massacre) मचाया था। इन हमलों में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत (Death) हुई है। इसके अलावा हमास के लड़ाकों ने कम से कम 243 नागरिकों को बंधक बना लिया था और इन्हें गाजा ले जाया गया था। इनमें से चार को हमास ने रिहा कर दिया है।

इजरायली सेना ने अपने सैनिक को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन की योजना कई दिन पहले बनाई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान हमास और इजरायली सैनिकों के बीच मुठभेड़ भी हुई। हालांकि, इस दौरान किसी भी इजरायली सैनिक (Israeli Soldier) को नुकसान नहीं पहुंचा है।

गाजा में हमास लड़ाकों के खिलाफ इजरायल चल रहा सीक्रेट ऑपरेशन, बमबारी जारी… - Israel is carrying out secret operation against Hamas fighters in Gaza, bombing continues…

नेतन्याहू ने हमास लड़ाकों को राक्षस बताया

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने IDF और शिन बेट को बधाई दी। उन्होंने कहा, यह ऑपरेशन सभी बंधकों को घर लाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नेतन्याहू ने हमास लड़ाकों को राक्षस बताया, उन्होंने कहा कि इजरायल उनका पीछा करना जारी रखेगा।

गाजा में हमास लड़ाकों के खिलाफ इजरायल चल रहा सीक्रेट ऑपरेशन, बमबारी जारी… - Israel is carrying out secret operation against Hamas fighters in Gaza, bombing continues…

मेगिडिश की रिहाई की खबर के बाद उनके शहर किर्यत गत में जश्न मनाया गया। Video में उनके परिवार को घर पर जश्न मनाते और समर्थकों को इमारत के बाहर इकट्ठा होते दिख रहे हैं।

IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी (Rear Admiral Daniel Hagari) ने सोमवार शाम कहा, मैं बंधकों और उनके परिवारों को एक संदेश देना चाहता हूं, हम – IDF और शिन बेट का सभी बंधकों को घर लौटाना हमारा नैतिक दायित्व है।