झारखंड : पुलिस को निशाना बनाने के पहाड़ में छिपा कर रखा जिलेटिन व डेटोनेटर बरामद

NEWS AROMA
#image_title

न्यूज़ अरोमा गुमला: पुलिस ने जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के तेलीकट्टा पहाड़ में छिपा कर रखे विस्फोटक सामग्री बरामद की किया है। पुलिस का मानना है कि यह विस्फोटक पुलिस जवानों को निशाना बनाने के लिए एकत्र किया गया था।

सोमवार की रात गुमला के पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दनन को गुप्त सूचना मिली थी कि पालकोट के अति नक्सल प्रभावित बिलिंगबीरा पंचायत के तेलीकट्टा पहाड़ के पास नक्सलियों ने विस्फोटक सामग्री छिपा कर रखी है।

एसपी के निर्देश पर अभियान एसपी बीके मिश्रा व बसिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में तेलीकट्टा पहाड़ क्षेत्र में गहन सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने तेलीकट्टा पहाड़ के पास नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गए 75 पीस जिलेटिन व 16 पीस डेटोनेटर बरामद कर लिया।

उल्लेखनीय है कि इस नक्सल प्रभावित एरिया से पुलिस ने कुछ दिन पूर्व सड़क पर बिछाये गये केन बम बरामद किया गया था। इस क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों के लगातार मूवमेंट की सूचनाएं मिल रही है, जिसे लेकर पुलिस महकमा लगातार चौकसी बनाये हुए है।

x