झारखंड

…और इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ गए 12 साइबर क्रिमिनल्स, मोबाइल और कैश…

Giridih Police Arrested Cyber Criminals: पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 19 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड, एक ATM card, पांच बाइक और 2 लाख 19 हजार रुपये नकदी बरामद किए हैं।

गिरिडीह के SP दीपक कुमार शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

इनमें अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के कोलडीह निवासी पवन कुमार राणा, गांडेय थाना क्षेत्र के भरकुंडा निवासी मोहम्मद शमशाद अंसारी, भरकुंडा के ही सज्जाद अंसारी, गांडेय थाना क्षेत्र के सज्जाद अंसारी, गांडेय थाना क्षेत्र के कुलजारी निवासी सलामत अंसारी, बुढ़ई के झिलुआ निवासी सच्चिदानंद कुमार मंडल, उत्तर प्रदेश के खरगपुरा थाना क्षेत्र के झरीकुंआ निवासी दीपक वर्मा, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया निवासी नितेश कुमार और पंकज कुमार मंडल, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पिपरासिंघा निवासी मुकेश मंडल, गांडेय थाना क्षेत्र के रकसकुटो निवासी निर्मल कुमार मंडल, ताराटांड़ थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर मोड़ निवासी रूपेश मंडल और ताराटांड़ थाना क्षेत्र के झितरी निवासी सोहन मंडल शामिल हैं।

छापेमारी दल में साइबर DSP संदीप सुमन समदर्शी, प्रशिक्षु DSP कैलाश प्रसाद महतो, प्रशिक्षु DSP नीलम कुजूर, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि सुबह दे, पुअनि सरोज मंडल, पुअनि गौरव कुमार, सअनि संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेंद्र नाथ महतो, आशुतोष कुमार रंजन एवं हवलदार सुरेश यादव शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker