झारखंड

राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों को जीत कर प्रधानमंत्री को दें सौगात: दीपक प्रकाश

देवघर: प्रदेश BJP की दो दिनों तक चली कार्यसमिति की बैठक (Working Committee Meeting) के दूसरे दिन मंगलवार को पांचवें सत्र में मंच मोर्चा की गतिविधियां एवं आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

प्रतिवेदन भी रखा गया। कार्यसमिति को संबोधित करते हुए हेमंत (Hemant) हटाओ-झारखंड बचाओ का संकल्प लिया गया।

BJP प्रदेश अध्यक्ष और MP दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने राज्य सरकार पर हमला करते गए कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार (Corruption) से मुक्ति अगर कोई दल दिला सकती है तो वह BJP है। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों को जीत कर PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को सौगात दें।

राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों को जीत कर प्रधानमंत्री को दें सौगात: दीपक प्रकाश Give a gift to the Prime Minister by winning all the 14 Lok Sabha seats in the state: Deepak Prakash

आज BJP सबसे बड़ा दल है

BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने राज्य सरकार की नाकामियों पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि JMM सरकार बनाने के पहले और बाद में भी अपने वादों को पूरा नहीं कर पायी है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार ने सदन में घोषणा की थी कि युवाओं को 5 लाख नौकरी देने, बेरोजगारों को 5 हज़ार और 7 हज़ार बेरोजगारी भत्ता देने, दो लाख किसानों की लोन माफ, मुफ्त में बिजली, प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में अलग से एक कमरा देने का वादा,25 करोड़ तक का टेंडर स्थानीय लोगों को देने का वादा, गरीबों को पेट्रोल में 250 रुपये तक कि अनुदान, धान की क्रय समर्थन मूल्य 2300 से लेकर 2700 तक करने का वादा की थी उसे पूरा करने में फेल साबित हुई है।

राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों को जीत कर प्रधानमंत्री को दें सौगात: दीपक प्रकाश Give a gift to the Prime Minister by winning all the 14 Lok Sabha seats in the state: Deepak Prakash

सभी कार्यकर्ताओं को हर समाज के लोगों से जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए

प्रदेश प्रभारी एवं MP लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि PM नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत को स्थापित करने का काम किया।

आज भारत की विदेश नीति (Foreign Policy) बहुआयामी, स्वतंत्र व्यापार करने की नीति के साथ देशहित को सर्वोपरि मानकर बनाई जाती है।

झारखंड प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी (Nagendra Nath Tripathi) ने कहा कि BJP की कार्यपद्धति अन्य दलों से भिन्न है।

इसका नतीजा है कि आज BJP सबसे बड़ा दल है, जिसे 10 करोड़ से लेकर आज 23 करोड़ वोट मिलते हैं। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हर समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए।

राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों को जीत कर प्रधानमंत्री को दें सौगात: दीपक प्रकाश Give a gift to the Prime Minister by winning all the 14 Lok Sabha seats in the state: Deepak Prakash

महामंत्री कर्मवीर सिंह ने संगठन की मजबूती और विस्तार पर रखा विचार

प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह (Karmaveer Singh) ने संगठन की मजबूती और विस्तार पर विचार रखा। उन्होंने बूथ कमिटी, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति का गठन समय पर कर लेने का निर्देश दिया।

PM नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को आम जनता के साथ बूथ स्तर पर सुनने का निर्देश दिया। साथ ही जिला और मंडल की सांगठनिक परिसीमन के लिए सुझाव मांगे।

बैठक को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, हज़ारीबाग़ के सांसद जयंत सिन्हा, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष किसलय तिवारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सह विधायक अमर कुमार बाउरी, जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, महिला मोर्चा की अध्यक्षा आरती कुजूर सहित अन्य ने संबोधित किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker