झारखंड

DSWO गोड्डा अनीशा कुजूर सस्पेंड, इस योजना की कुछ लाभार्थी बालिकाओं ने…

Godda  DSWO Anisha Kujur: राज्य सरकार ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (DSWO) गोड्डा अनीशा कुजूर को निलंबित (Anisha Kujur Suspended) कर दिया है।

उनके खिलाफ सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की कुछ लाभार्थी बालिकाओं द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री Hemant Soren के समक्ष शिकायत की गई थी कि उन्हें उक्त योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया था और इसकी जांच का आदेश दिया था।

बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने आदेश जारी किया

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana) राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत राज्य की योग किशोरियों के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विवाह उन्मूलन, स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

सरकार का मानना है कि योजना की लाभार्थी बालिकाओं को समय पर योजना का लाभ नहीं पहुंचाना जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा द्वारा अपने दायित्व के प्रति लापरवाही एवं पूर्व में दिए गए सरकारी निर्देशों का उल्लंघन एवं उदासीनता को दर्शाता है।

ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस संबंध में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग (Child Development and Social Security Department) ने आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में कुजूर का मुख्यालय प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय दुमका रहेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker