गोड्डा: नीति आयोग के गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस के सीईओ प्रशांत कुमार सिंह ने रविवार को जिला समाहरणालय के सभागार में आकांक्षी जिले के मानकों से संबंधित समीक्षा बैठक की।
बैठक में सीईओ ने विभागवार जानकारी प्राप्त कर नीति आयोग के मानकों के अनुरूप कार्यों को और भी बेहतर करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान विकास कार्य के विभिन्न मानकों जैसे स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा, कृषि, जल संसाधन सहित अन्य विभागों के वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास आधारभूत संरचनाओं का विकास, पेयजल की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति, सहित शिक्षण सहित विभिन्न मानकों पर चर्चा की गई।
उपविकास आयुक्त चंदन कुमार के द्वारा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों में किए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की गई।
साथ ही नए कार्यों के क्रियान्वयन से अवगत कराया गया। कुपोषण उपचार केंद्र एवं पोषण ट्रैकर एप, मॉडल सीएससी जैसी सुविधाओं को और भी बेहतर करने के निर्देश दिए गए।
सीईओ ने समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी एमटीसी सेंटर में कुपोषित बच्चों का उचित उपचार एवं देखभाल सुनिश्चित किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में डॉक्टरों एवं संसाधनों की उपलब्धता से संबंधित विषयों पर जानकारी प्राप्त की गई। शिक्षा एवं कृषि संकेतकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गया ताकि अच्छे परिणाम प्राप्त हो सके।
उपविकास आयुक्त ने पीपीटी के माध्यम से डेल्टा रैंकिंग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञानोदय प्रोजेक्ट, मॉडल ऑफ एडाप्टिव एजुकेशन एवं कृषि उपकरण यंत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी।
जिले में किए जा रहे पहल के बारे में एमटीसी केंद्रों में बेडों की क्षमता में बढ़ोतरी, बाल विवाह के रोकथाम, कालाजार रोगियों की देखभाल, सुपोषित गोड्डा, एनीमिया मुक्त गोड्डा ,सक्षम फूलों- झानों आजीविका सखी मंड़ल, सोलर माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट के बारे में भी महोदय के समक्ष जानकारियां प्रदान की गई।
उपायुक्त भोर सिंह यादव ने भी नीति आयोग के तहत किए जा रहे जिले में विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए भगैया सिल्क उद्योग, ज्ञानोदय प्रोजेक्ट, लेमन ग्रास प्लांट, धान अधिप्राप्ति, मधुबनी पेंटिंग एवं जेएसएलपीएस के द्वारा चलाए जा रहे हैं अन्य योजनाओं को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
मौके पर सिविल सर्जन डा मंटू टेकरीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज, प्रभारी अपर समाहर्ता कुमुदिनी टुडू, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण, नीति आयोग के अधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित समाहरणालय कर्मी मौजूद थे।