झारखंड

कोयला खाली कर लौट रहे हाईवा में अचानक लगी आग, वाहन चालक…

लातेहार (Latehar) जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलीटाड़ में रविवार को कोयला परिवहन कार्य में लगी एक हाइवा (Haiwa ) वाहन में अचानक आग लग गई।

Sudden Fire Broke Out in Haiwa : लातेहार (Latehar) जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलीटाड़ में रविवार को कोयला परिवहन कार्य में लगी एक हाइवा (Haiwa ) वाहन में अचानक आग लग गई। जिससे चारों ओर अफरा तफरी मच गई।

हालांकि चालक ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त हाइवा मगध कोल परियोजना (Magadh Coal Project) में परिवहन का कार्य में लगा हुआ था। कोयला खाली कर वापस कोलयरी जाने के क्रम में अचानक गाड़ी में आग लग गई।

ग्रामीणों के प्रयास से आग में काबू पाया गया। लेकिन तब तक हाइवा वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक चुका था।

जिससे वाहन मालिक को हजारों रुपए का नुक़सान हुआ है। हालांकि आग कैसे लगी इस बात का फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन लोगों का कहना है कि Short Circuit के कारण आग लगी होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker