टेक्नोलॉजी

Google ने लॉन्च किया अपना पहला Smartwatch, जानें Features और कीमत

Google ने अपनी सर्कुलर डिजाइन वाली पहली स्मार्टवॉच Google Pixel Watch को लॉन्च किया है। इसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Google ने अपनी सर्कुलर डिजाइन वाली पहली स्मार्टवॉच Google Pixel Watch को लॉन्च किया है। इसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

यह Smartwatch ढेरों फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आता है। Company ने इस Smartwatch के साथ ही Pixel Buds Pro ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स को भी लॉन्च किया गया है।

Google launched its first Smartwatch, know about the features and price

Google Pixel Watch के स्पेसिफिकेशन्स

Colour Options

इसे चार कलर ऑप्शन- चारकोल, कोरल, फॉग और लेमनग्रॉस में पेश किया गया है।

Display

ये लेटेस्ट Wear OS पर चलता है और इसमें कम बेजल्स और कर्व्ड ग्लास के साथ सर्कुलर डिस्प्ले दिया गया है। गूगल ने कहा है कि ये इंप्रूव्ड Wear OS UI पर चलता है और ये फ्लूइड नेविगेशन और स्मार्ट नोटिफिकेशन ऑफर करता है।

Google launched its first Smartwatch, know about the features and price

Connectivity

पिक्सल वॉच को एन्हांस्ड एक्सपीरिएंस देने के लिए गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स और गूगल वॉलेट के साथ इंटीग्रेट भी किया गया है। पिक्सल वॉच को स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए रिमोट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

फाइंड माय डिवाइस ऐप

हेल्थ या फिटनेस एक्सपीरिएंस देने के लिए गूगल ने पिक्सल वॉच में Fitbit को भी इंटीग्रेट किया है। गूगल ने जानकारी दी है कि ये वॉच हार्ट रेट और स्लीप ट्रैक करेगी। पिक्सल वॉच फाइंड माय डिवाइस ऐप के साथ भी वर्क करेगी ताकी ये गुम हुए पिक्सल फोन को लोकेट कर सके।

कीमत

Google Pixel Watch की कीमत फिलहाल बताई नहीं गई है। हालांकि, गूगल ने कहा है कि इस स्मार्टवॉच को US में जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Google Pixel Buds Pro की कीमत $199 (लगभग 15,400 रुपये) रखी गई है। इसकी बिक्री US में जुलाई से शुरू होगी। फिलहाल दोनों की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Google launched its first Smartwatch, know about the features and price

Google Pixel Buds Pro

वहीं, Google Pixel Buds Pro की बात करें तो इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC), टोटल 31 घंटे तक की बैटरी, हैंड्स फ्री गूगल असिस्टेंट एक्सपीरिएंस, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, वॉकिंग डायरेक्शन गाइडेंस, Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़े: आ गया Jio का सबसे सस्ता Racharge Plans, Daily 1GB डेटा के साथ सबकुछ Free

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker