टेक्नोलॉजी

एक फोटो पर गोला बनाइए और पाइए कोई भी जानकारी, Google के सर्किल टू टच…

New Google Services: आज के दौर में अपनी जिंदगी को केंद्र में रखकर आप कह सकते हैं कि आपके पास Google है तो फिर दिक्कत क्या है। विश्व की सबसे बड़ी टेक कंपनी Google अपने यूजर्स के Experience को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।

Google अपने Premium उत्पादों में कई AI आधारित सर्विसेज Launch कर रही है। Google की नई-नई तकनीकों का सैमसंग भी लाभ उठा रहा है।

फीचर का नाम- सर्कल टू सर्च

अब नए मोबाइलों में कुछ ढूंढने के लिए आपको किसी चीज पर क्लिक करने की आवश्यकता नहीं है। अब किसी भी चीज की जानकारी सिर्फ एक फोटो पर गोला बनाकर प्राप्त की जा सकती है।

Google ने इस तकनीक को Circle to Search नाम दिया है। सर्कल बनाने के अलावा आप सिर्फ टैप करके भी कुछ सर्च कर सकते हैं।

फिलहाल दो ही फोन में यह फीचर

Samsung Galaxy S24 Ultra Model के साथ आने वाले एस पेन के साथ भी यह Deiving बनाई जा सकती है। S24 में Circle to Search फीचर का लाभ उठाने के लिए बस होम बटन को थोड़ी देर तक दबाना होगा। इसके बाद आप किसी भी तस्वीर को सिलेक्ट कर AI फीचर का लाभ उठा सकते हैं।

यह फीचर हर भाषाओं को सपोर्ट करेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल का यह AI फीचर 31 जनवरी से Google Pixel 8 Pro और Samsung Galaxy S24 मॉडल में ही उपलब्ध होगा।

वहीं, अन्य Android Phone के लिए यह फीचर साल के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker