झारखंड

अब सरकारी स्कूलों में बच्चों के मिड डे मील में शामिल होगा मुनगा, सेहत के लिए…

इसकी जानकारी झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन (Jharkhand State Mid Day Meal) प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है

रांची : राज्य के सरकारी स्कूलों (Government Schools) के बच्चों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (PM Poshan Shakti Nirman Yojana) अंतर्गत मध्याह्न भोजन (Indoor Lunch) दिया जाता है।

बच्चों को प्रतिदिन परोसे जाने वाले व्यंजन का मेन्यू तैयार है।

बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए इस बार बच्चों के भोजन के मुनगा यानी सहजन भी शामिल होगा।

इसकी जानकारी झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन (Jharkhand State Mid Day Meal) प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है।

झारखंड में मुनगा को स्थानीय भाषा में मुनगा कहा जाता है

निदेशक ने पत्र में लिखा है कि PM पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत छात्र-छात्रा को दोपहर का भोजन उपलब्ध जाता है।

भोजन में पोषक तत्वों की प्रचुरता को ध्यान में रखते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गये हैं।बच्चों को दोपहर के भोजन में मुनगा भी दिया जायेगा।

यह उत्पाद भारत सरकार द्वारा दिये गए निर्देश के बाद शामिल किया गया है।

यही नहीं, स्कूलों में मुनगा का पौधा भी लगाया जायेगा, ताकि बच्चे प्रचुर मात्रा में मुनगा का सेवन कर सकें।

जुलाई से सितंबर माह मुनगा का पौधा विद्यालयों में लगाने के लिए अनुकूल समय है।

झारखंड में मुनगा को स्थानीय भाषा में मुनगा कहा जाता है।

निदेशक ने निर्देश दिया है कि

निदेशक ने निर्देश दिया है कि विद्यालयों में मुनगा का पौधा लगाने और उसके उत्पाद (फल, फूल एवं पत्ता) का मध्याह्न भोजन में सर्वाधिक उपयोग के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जाये।

साथ ही दिये गये निर्देश के आलोक में जिले में वर्तमान विद्यालयों में मुनगा के पौधे की उपलब्धता रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker