Paddy Procurement Gets major Approval: झारखंड सरकार ने किसानों के हित में एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने धान खरीद के लिए 48 करोड़ 60 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 33 प्रस्तावों पर हामी भरी गई।
किसानों को मिलेगा ज्यादा दाम और जल्दी भुगतान
अब किसानों को प्रति क्विंटल 2450 रुपये मिलेंगे, जिसमें 100 रुपये बोनस भी शामिल हैं। राज्य सरकार ने 2025-26 से “राज्य धान अधिप्राप्ति योजना” लागू करने का फैसला लिया है।
इसके तहत किसानों को 48 घंटे के भीतर एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। अगर कोई खास स्थिति हुई तो भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा।
पहले जहां 2G मशीनें इस्तेमाल होती थीं, अब खरीद-फरोख्त के लिए 4G POS मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे प्रक्रिया और तेज होगी।
दो जगह डिग्री कॉलेज की मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में बालूमाथ और सिमरिया में डिग्री कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया। बालूमाथ कॉलेज के लिए 78 करोड़ 42 लाख रुपये और चतरा के सिमरिया कॉलेज के लिए 34 करोड़ 62 लाख 10 हजार रुपये मंजूर किए गए।
साथ ही रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के अधीन आने वाले कॉलेजों में पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति भी दी गई। कई संस्कृत कॉलेजों को पांचवां, छठा और सातवां वेतनमान देने का भी निर्णय हुआ।
छात्रों और डॉक्टरों को मिला तोहफा
गोड्डा होम्योपैथिक विश्वविद्यालय (Homeopathic University) के इंटर्न छात्रों का स्टाइपेंड 10 हजार से बढ़ाकर अब 17,500 रुपये कर दिया गया है।
रिम्स में 15 सहायक प्राध्यापकों को 1 जुलाई 2019 से प्राध्यापक पद पर प्रमोशन दिया जाएगा।
साथ ही, UPSC प्रीलिम्स पास करने वाले SC-ST छात्रों को अब 1 लाख की जगह 1.5 लाख रुपये तैयारी के लिए मिलेंगे। इस योजना में आय सीमा भी बढ़ाकर 2.5 लाख से 8 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे ज्यादा छात्रों को फायदा मिलेगा।




