HomeUncategorizedTMKOC में सोढी की भूमिका निभाने वाले गुरु चरण सिंह सोमवार से...

TMKOC में सोढी की भूमिका निभाने वाले गुरु चरण सिंह सोमवार से है लापता, अपहरण की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

TMKOC Fame Gurucharan Singh Missing : लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta ka Oltha Chashma) में सोढी (Sodi) का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह (Actor Gurucharan Singh) अचानक से लापता हो गए हैं।

गुरचरण सिंह के लापता (Missing) होने पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपहरण की FIR दर्ज की है।

एक्टर के पिता हरजीत सिंह दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे।

पुलिस ने IPC की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुचरण सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से घर के लिए निकले थे, लेकिन ना तो वह मुंबई (Mumbai) पहुंचे और ना ही घर लौटे।

काफी देर होने पर वक्त बीतने के साथ परिवार की चिंता बढ़ने लगी और फिर अंत में उनके पिता ने पुलिस कम्पलेंट करने का फैसला लिया।

नंबर ट्रेस कर रही है पुलिस

गुरुचरण का नंबर 24 अप्रैल तक एक्टिव था और इसके जरिए कई ट्रांजैक्शन (Transaction) भी किए गए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस कॉल रिकॉर्ड (Call Record) खंगाल रही है और फोन ट्रैकिंग (Phone Tracking) के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उस नंबर को ट्रेस कर रही है जिस पर गुरुचरण सिंह की आखिरी बार बातचीत हुई थी।

पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से किया था इंकार

बताते चलें शुरुआत में पुलिस के शिकायत दर्ज ना करने की भी खबरें सामने आई थी। हालांकि बाद में पुलिस ने शिकायत दर्ज की।

गुरुचरण के पिता ने बताया कि पुलिस सहयोग कर रही है और जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करके जांच को काफी तेजी से आगे बढ़ा रही है। हरजीत सिंह ने अपनी शिकायत में लिखा, “मेरा बेटा गुरुचरण सिंह, उम्र 50 साल, 22 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे मुंबई के लिए निकला था। वह फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गया था। लेकिन ना तो वह मुंबई पहुंचा और ना ही घर लौटा। उसका फोन भी नहीं लग रहा है।”

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...