हजारीबाग : अज्ञात शव को पुलिस ने किया बरामद, तीन खोखा बरामद

0
15
Hazaribagh Unidentified Body
Advertisement

हजारीबाग: बरही प्रखंड के बरसोत पंचायत के बरियठा मोड के पास बरही पुलिस ने अज्ञात शव (Hazaribagh Unidentified Body ) को बरामद किया।

शव की जानकारी मिलते ही बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय मुखिया मोतीलाल चौधरी (Chief Motilal Choudhary) तथा आसपास के लोग शव को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई।

पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छान बीन में जुट गई

शव (Dead Body) के पास से पुलिस ने तीन खोखा सहित एक मिसफायर गोली बरामद किया। शव के देखने से साधारण परिवार के लगता है तथा शव से किसी तरह के पहचान पत्र या मोबाइल बरामद नही हुआ।

शव की पहचान नहीं हो पाया है। शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग (Sadar Hospital Hazaribagh) भेज दिया गया।

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार से पुछे जाने पर बताए कि बाहर से मार कर शव को बरियठा मोड के पास फेंक दिया गया है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छान बीन में जुट गई।