CJM की अदालत में पेश नहीं हुए हेमंत, समन के अवहेलना मामले में सुनवाई टली, अब…

News Aroma Desk

Hemant did not Appear in CJM’s court: ED के समन की अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) गुरुवार को CJM कृष्ण कांत मिश्रा की अदालत में पेश नहीं हुए। इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 18 मई तय कर दी है।

इससे पूर्व अदालत ने 12 मार्च को CJM की अदालत ने उन्हें समन जारी करते हुए उपस्थित होने का आदेश दिया था। लेकिन समन नहीं पहुंचने की बात कहते हुए वह पेश नहीं हुए थे।

उल्लेखनीय है कि बड़गाईं मौजा वाली जमीन मामले में हेमंत सोरेन को ED ने गिरफ्तार किया है,उसी मामले में वे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार (Birsa Munda Central Jail Hotwar) में बंद है।

ED ने समन की अवहेलना करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren के खिलाफ CJM कोर्ट में ED की ओर से 19 फरवरी को शिकायत वाद दर्ज किया था, उस पर गत चार मार्च को CJM की अदालत ने सुनवाई करते हुए संज्ञान लिया था और मुकदमा चलाने का निर्देश दिया था।

x