झारखंड

आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है हेमंत सरकार: समरी लाल

न्यूज़ अरोमा रांची: हेमंत सरकार की ओर से छठ पूजा को लेकर दिए गए गाइडलाइन के विरोध में मंगलवार को जुमार नदी छठ पूजा समिति बूटी मोड़ के तत्वावधान में जल सत्याग्रह का आयोजन किया गया।

जुमार नदी के जल में उतर कर सभी छठ पूजा के पदाधिकारियों के बीच पहुंचे कांके विधायक समरी लाल ने कहा कि हेमंत सरकार आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने बड़ी बड़ी सभाएं की। उनके भाई की जीत पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। पूजा समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि जब तक यह तुगलकी फरमान वापस नही लिया जाता आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि घाट की सफाई हो रही है। छठ पूजा नदी में ही होगा। धर्म निरपेक्ष राज्य में हिंदुओं के आस्था पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा।

इनके अलावे भाजपा प्रदेश मुख्यालय प्रभारी (महिला मोर्चा) सरिता पांडेय, अशोक ओहदार, प्रकाश रंजन नीलम देवी, शाकुंतला देवी,पायल सोनी,राकेश कुमार सिंह आदि ने भी अपनी बातों को रखा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker