Homeझारखंडपारा शिक्षकों को हेमंत सरकार का बुलावा, वार्ता को लेकर जारी किया...

पारा शिक्षकों को हेमंत सरकार का बुलावा, वार्ता को लेकर जारी किया गया निर्देश

Published on

spot_img

रांची: लंबे समय से स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों के मामले में दिनांक 07.08.2021 को पूर्वाहन 10:30 बजे एक बैठक माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड के आवास में आयोजित की गई है।

इस बैठक में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के 3 (तीन) प्रतिनिधि एवं झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ राज्य इकाई, रांची के 3 (तीन) प्रतिनिधि को भाग लेने की स्वीकृति दी गई है।

वैश्विक महामारी को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत बैठक में वैसे प्रतिनिधि ही भाग ले सकेंगे जिनका Covid-19 Vaccine के दोनों Dose पूर्ण है।

इसको लेकर निर्देश दिया गया है कि उक्त बैठक में ससमय दोनों समितियों के Covid-19 Vaccine के दोनों Dose पूर्ण करने वाले (साक्ष्य सहित) 3-3 प्रतिनिधि भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

इसको लेकर निर्देश दिया गया है कि उक्त बैठक में ससमय दोनों समितियों के Covid-19 Vaccine के दोनों Dose पूर्ण करने वाले (साक्ष्य सहित) 3-3 प्रतिनिधि भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

बता दें कि बीते दिनों शिक्षक नियुक्ति व पारा शिक्षकों के वेतनमान को लेकर CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक होने वाली थी जो किसी करणवश नहीं हुई। उम्मीद जताई जा रही थी की इस बैठक में पारा शिक्षकों के मामले में कुछ चर्चा हो सकती है, लेकिन बैठक नहीं हुई जिससे पारा शिक्षक काफी निराश हुए।

हालांकि समीक्षा बैठक को लेकर शिक्षा मंत्री ने भी कहा था कि वे उक्त बैठक में रहेंगे और सीएम से इन विषयों पर चर्चा करेंगे।

इस राज्य में लागू पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली झारखंड में होगी लागू!

मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वे पारा शिक्षकों के सभी विषयों पर शीघ्र फैसला लेंगे।

अब वे पूरी तरह स्वस्थ होकर काम पर आ चुके हैं। उन्होंने जिन-जिन विषयों पर पूर्व में आश्वासन दे रखा है, उन सबको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों को वेतनमान दिए जाने के बारे में भी वे तत्पर हैं।

पारा शिक्षकों को हेमंत सरकार क बुलावा, वार्ता को लेकर जारी किया गया निर्देश

शनिवार को पारा शिक्षकों के साथ होने वाली बैठक में माना जा रहा है कि कई मामलों पर सहमती बन सकती है जिससे लंबे समय से आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों की मांगें सरकार जल्द ही पूरी कर सकती है। गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकार ने ये बैठक बुलाई है जिसे पारा शिक्षकों के बहुत ही ख़ास माना जा रहा है।

15 अगस्त को स्थायीकरण व वेतनमान का करो ऐलान वरना राज्यभर में आंदोलन होगा जोरदार

इधर झारखंड के लगभग 65 हजार पारा शिक्षकों ने राज्य के हेमंत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लंबे समय से स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन रत रहे पारा शिक्षकों का धैर्य अब जवाब देने लगा है।

पारा शिक्षकों से मंत्री ने कहा- राज्य के 62 हजार पारा शिक्षकों को योग्यता आधारित मिले मानदेय

सरकार की वादाखिलाफी को लेकर राज्य भर के पारा शिक्षकों का आक्रोश कभी भी फूट पड़ सकता है।

इन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी ही नहीं भगत सिंह भी पारा शिक्षक बन सकते हैं। इसके बाद सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी।

वादाखिलाफी पर ईंट से ईंट बजाने को पारा शिक्षक तैयार

पारा शिक्षकों ने कहा है कि 15 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन अगर स्थायीकरण व वेतनमान की घोषणा नहीं करते हैं तो अगले दिन 16 अगस्त से राज्य भर में उग्र आंदोलन होगा।

वादा करके सत्ता में आई सरकार और अब वादाखिलाफी पर ईंट से ईंट बजाने को पारा शिक्षक तैयार बैठे हैं।

16 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन, मुख्यमंत्री आवास घेराव से होगी शुरुआत

पारा शिक्षकों ने कहा है कि हेमंत सरकार 15 अगस्त को झंडोत्तोलन के बाद हम पारा शिक्षकों के लिए स्थायीकरण और वेतनमान की घोषणा नहीं करती है तो 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन मुख्यमंत्री आवास घेराव से ही शुरू हो, क्योंकि अब छोटे-मोटे कार्यक्रम करके अपना समय बर्बाद नहीं  करना है।

ऐसे भी हम लोग बहुत समय गंवा चुके हैं, कार्यक्रम ऐसा हो जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके।

यदि इस बार भी सरकार नहीं मानती है तो राजधानी घुसने वाले चारों हाईवे को जाम कर दिया जाए। यानी राजधानी का चक्का जामकिया जायेगा।

हमें कल्याण कोष नहीं चाहिए

पारा शिक्षकों का कहना है कि हमें कल्याण कोष नहीं चाहिए सरकार कल्याण कोष का वादा करके नहीं आई है।

सरकार स्थायीकरण एवं वेतनमान का वादा करके आई है तो सरकार हमें स्थायी करते हुए वेतनमान दे।

अन्यथा इस बार हम असहयोग आंदोलन के साथ-साथ उग्र आंदोलन करने पर भी बाध्य हो जाएंगे। जरूरत पड़ी तो महात्मा गांधी के साथ साथ भगत सिंह भी पारा शिक्षक बनेंगे।

spot_img

Latest articles

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...

मर्डर केस में तीन शूटर गिरफ्तार

Jamshedpur Crime News: रत्ननगर रोड हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर अपराधी...

खबरें और भी हैं...

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...