Homeझारखंडझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला, पूर्व रघुवर सरकार में...

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला, पूर्व रघुवर सरकार में रहे पांच मंत्रियों और तीन अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश

Published on

spot_img

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को रघुवर सरकार (Raghubar Sarkar) के पूर्व पांच मंत्रियों और तीन अधिकारियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (Against Anti Corruption Bureau) ACB में मामला दर्ज कर जांच का निर्देश दिया है। इनमें से चार वर्तमान में विधायक हैं। सरकार के इस निर्णय से राज्य की सियासत फिर गरमा गई है।

amar bauri

इन लोगों में पूर्व मंत्री लुईस मरांडी का भी नाम है

सोमवार को मुख्यमंत्री साेरेन ने जिन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है, उनमें अमर कुमार बाउरी, रणधीर कुमार सिंह, Dr. नीरा यादव एवं नीलकंठ सिंह मुंडा के नाम शामिल हैं।

Louis Marandi

यह चारो वर्तमान में विधायक हैं। इन लोगों में पूर्व मंत्री लुईस मरांडी का भी नाम है। लुईस पूर्व विधायक हैं। इनके अलावा देवघर के तत्कालीन CO जयवर्धन कुमार व अमर प्रसाद और रजिस्ट्रार राहुल चौबे के खिलाफ भी जांच का आदेश दिया गया है। इन सभी लोगों के विरुद्ध प्रत्यानुपातिक धनार्जन का आरोप है।

RANDHIR SINGH

इन पर जांच के लिए PE दर्ज करने के बिंदु पर अनुरोध किया गया था

उल्लेखनीय है कि पंकज कुमार यादव बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने पूर्व सरकार के मंत्रियों के विरुद्ध जांच दर्ज कर गोपनीय सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से किया गया।

Neera Yadav

इसमें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची ने पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri), पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह (Randhir Kumar Singh), पूर्व मंत्री Dr. नीरा यादव (Neera Yadav), पूर्व मंत्री लुईस मरांडी (Louise Marandi) एवं पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा (Neelkanth Singh Munda) पर परिवादी के लगाए गए प्रत्यानुपातिक धनार्जन के आरोप के लिए अब तक के गोपनीय सत्यापन से पुष्टि होने का उल्लेख करते हुए उनके विरुद्ध अलग-अलग प्रीमिलरी इंक्वायरी (Preliminary Inquiry) दर्ज करने के लिए अनुमति की मांगी है।

ACB RANCHI

मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्रियों के विरुद्ध जांच के लिए PE दर्ज करने के बिंदु पर अनुरोध किया गया था

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची के सत्यापन प्रतिवेदन के उपरांत मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्रियों के विरुद्ध प्रत्यानुपातिक धनार्जन कि अग्रतर जांच के लिए PE दर्ज करने के बिंदु पर अनुरोध किया गया था।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भूमि का अवैध LPC निर्गत कर निबंधन करने में संलिप्त देवघर के अमर प्रसाद तत्कालीन अंचल अधिकारी, जयवर्द्धन कुमार तत्कालीन अंचल अधिकारी एवं राहुल चौबे तत्कालीन अवर जिला निबंधक के खिलाफ भी पीई दर्ज करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) से जांच कराने का निर्देश दिया है।

Neelkanth Singh Munda

उल्लेखनीय है कि DC सह जिला दंडाधिकारी, देवघर को इन पदाधिकारियों के विरुद्ध मौजा श्यामगंज, थाना नंबर 413, प्लॉट नंबर 240, कुल रकबा 114.78 डि. भूमि का अवैध LPC निर्गत कर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत कर अवैध रूप से भूमि की खरीद बिक्री से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी। इससे संबंधित DC देवघर ने पर्याप्त साक्ष्य भी प्रस्तुत किए थे।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...