झारखंड में यहां शिक्षकों ने वित्त मंत्री को सौंपा मांग पत्र

0
13
Advertisement

लोहरदगा‎: लोहरदगा‎ फिक्सेशन एवं अन्य विषयों से‎ संबंधित मांग को लेकर झारखंड‎ सरकार (Government of Jharkhand) के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर‎ उरांव, लोकसभा सांसद सुदर्शन‎ भगत, राज्यसभा सांसद धीरज‎ प्रसाद साहू को बीएस काॅलेज‎ लोहरदगा के घंटी आधारित अतिथि‎ एवं अनुबंध सहायक प्राध्यापकों ने‎ मिलकर अपनी मांग संबंधी ज्ञापन‎ सौंपा।

साथ ही प्राध्यापकों की‎ दयनीय स्थिति के बारे में मौखिक‎ रूप से अवगत कराया गया। जिस‎ पर फिक्सेशन (Fixation) के लिए सरकार से‎ ध्यान आकृष्ट करने का आश्वासन‎ दिया है।

ज्ञापन सौंपने वालों में‎ अतिथि सहायक शिक्षक…

ज्ञापन (memorandum) सौंपने वालों में‎ अतिथि सहायक शिक्षक डॉ‎ नीखिल पाठक, डॉ विजेन्द्र‎ विश्वकर्मा, प्रो सतीश उरांव, डॉ‎ अजय वर्मा, तथा अनुबंध सहायक‎ प्राध्यापकों में डॉ बुटन महली, डॉ‎ लाल अजय नाथ शाहदेव, डॉ‎ मनोहर प्रसाद साहू, प्रो बिराज चीक‎ बड़ाइक, प्रो सत्यनारायण उरांव, प्रो‎ मुकेश यादव, प्रो दीप माला, डॉ‎ सरिता मेहता, डॉ पुष्पा सहित अन्य‎ शामिल थे।‎