भारत

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा, पहले था यहां मंदिर, ASI की रिपोर्ट…

Gyanvapi Masjid controversy: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Masjid controversy) में हिंदू पक्ष ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए गुरुवार को दावा किया कि उस स्थान पर एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था।

हाल ही में अदालत (Court) को सौंपी गई रिपोर्ट गुरुवार को दोनों पक्षों को उपलब्ध कराई गई।

अदालतों में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु शंकर जैन ने एक संवाददाता सम्मेलन में सर्वेक्षण Report के अंश पढ़े। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि वहां पहले एक बड़ी हिंदू मंदिर संरचना मौजूद थी।

जैन ने कहा, “ASI के निष्कर्षों से पता चलता है कि मस्जिद में संशोधन किए गए थे, स्तंभों और प्लास्टर (Plaster) को मामूली बदलाव के साथ पुन: उपयोग किया गया था। हिंदू मंदिर के कुछ स्तंभों को नई संरचना में उपयोग के लिए थोड़ा संशोधित किया गया था। स्तंभों पर नक्काशी (Carving) को हटाने का प्रयास किया गया था।”

उन्होंने यह भी कहा कि कथित प्राचीन मंदिर (Alleged Ancient Temple) में देवनागरी, तेलुगु और अन्य भाषा लिपियों में लगभग तीन दर्जन शिलालेख भी ASI ने पाए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker