झारखंड

CM के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से मिलने से उसकी पत्नी को रोका गया

रांची: एक हजार करोड़ से अधिक के अवैध खनन (Illegal Mining) मामले के मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) से उसकी पत्नी को मिलने से रोक दिया गया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज (Pankaj) का न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में अभी रांची स्थित SIP के नशा मुक्ति केंद्र (Drug de-addiction Center) में इलाज चल रहा है।

इस दौरान उसकी पत्नी गीता देवी उससे मिलने के पहुंची थी, लेकिन उसे मिलने से साफ मना कर दिया गया।

RIMS के कई आलाअधिकारियों से पहचान

इस संबंध में SIP के निदेशक बासुदेव दास ने बताया कि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) से उसके पिरजन या कोई अन्य व्यक्ति या करीबी को जेल के मैनुअल के अनुसार किसी से मिलने की इजाजत नहीं है।

बता दें कि एक हजार करोड़ से ज्यादा के अवैध खनन मामले में विधायक प्रतिनिधि पंकज को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

उसे RIMS के ट्रोमासेंटर (Trauma Center) में भर्ती किया गया था। लेकिन यहां पर कई आलाअधिकारियों (Top Executives) से बातचीत और मिलने का खुलासा वहां से उसे हटा दिया गया था। अब उसे SIP में भर्ती किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker