ऑटो

Honda ने इंडियन मार्केट में लॉन्च की यह Grand बाइक, जानिए फीचर्स और प्राइस…

Honda XL750 Transalp: पिछले कुछ महीनों में Honda Transalp सबसे चर्चित मीडिल-वेट एडवेंचर मोटरसाइकिलों (Middle-weight adventure motorcycles) में से एक रही है। XL750 Transalp की फिलहाल केवल 100 यूनिट्स ही बेची जाएंगी।

इसका डेब्यू 2022 में EICMA में हुआ था। अब कंपनी ने भारत में Honda XL750 Transalp को 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है। यह कीमत हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट से ज्यादा है, जो 10।87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है।

Honda ने इंडियन मार्केट में लॉन्च की यह Grand बाइक, जानिए फीचर्स और प्राइस… - Honda launches this Grand bike in the Indian market, know the features and price…

Honda XL750 Transalp के फीचर्स और हार्डवेयर

Honda XL750 Transalp में 21 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील है। फ्रंट में 43 मिमी शोवा USD सस्पेंशन है।

यह मोटरसाइकिल को रोजमर्रा इस्तेमाल से लेकर Long Rides  तक के लिए बेहतरीन बनाता है। मोटरसाइकिल में डुअल-चैनल ABS के साथ, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

इसमें 5-इंच का TFT डैशबोर्ड है, जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर-पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज और खपत, राइडिंग मोड, इंजन पैरामीटर जैसे जानकारी मिलती है।

यह डिस्प्ले राइडर (Display Rider) की पसंद के अनुसार कस्टमाइजेबल है। इसका मैनेजमेंट स्क्रीन या बाएं हैंडलबार (Management Screen or Left Handlebar) पर दिए स्विचगियर से किया जा सकता है।

Honda ने इंडियन मार्केट में लॉन्च की यह Grand बाइक, जानिए फीचर्स और प्राइस… - Honda launches this Grand bike in the Indian market, know the features and price…

Honda XL750 Transalp राइडिंग मोड

बाइक में 5 राइडिंग मोड- स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन, ग्रेवल और यूजर हैं। इनसे आप यह इंजन पावर, इंजन ब्रेकिंग, एबीएस, असिस्ट स्लिपर क्लच, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) के अपने पसंदीदा Combine को सलेक्ट कर सकते हैं।

Honda ने इंडियन मार्केट में लॉन्च की यह Grand बाइक, जानिए फीचर्स और प्राइस… - Honda launches this Grand bike in the Indian market, know the features and price…

Honda XL750 Transalp के पावरट्रेन

Bike में 755cc का लिक्विड-कूल्ड पैरालेल-ट्विन इंजन (Liquid-Cooled Parallel-Twin Engine) है, जिसमें 270 डिग्री क्रैंकशाफ्ट है। यह इंजन 90bhp और 75Nm जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है।

इंजन एफिशिएंसी (Engine Efficiency) बढ़ाने के लिए सिलेंडर Ni-SiC (निकल-सिलिकॉन कार्बाइड) कोटिंग का इस्तेमाल करते हैं, जैसा कि CRF450R और CBR1000RR-R फायरब्लेड के साथ देखा गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker