विदेश

देखते ही देखते हाइड्रोकार्बन रिफाइनरी में पहले लगी आग, फिर भीषण Blast

Hydrocarbon Refinery Blast: पूर्वी ईरान के बिरजंद विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित हाइड्रोकार्बन रिफाइनरी (Hydrocarbon refinery) में रविवार को लगी आग के बाद हुए भीषण विस्फोट से हड़कंप मच गया है।

आग की लपटों ने रिफाइनरी के सभी 18 भंडारण इकाइयों को अपनी चपेट में ले लिया। आग अभी बुझ नहीं सकी है। यह विशेष क्षेत्र दक्षिण खुरासान प्रांत में है।

देखते ही देखते हाइड्रोकार्बन रिफाइनरी में पहले लगी आग, फिर भीषण Blast - Within no time, first a fire broke out in the hydrocarbon refinery, then a massive blast.

18 भंडारण इकाइयों तक फैल चुकी है आग

ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार यह छोटी रिफाइनरी है। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नुकसान का आकलन भी अभी तक नहीं किया गया है।

गवर्नर अली फजेली (Ali Fazeli)  ने कहा है कि आग रिफाइनरी के सभी 18 भंडारण इकाइयों तक फैल चुकी है। इससे तीन भंडारण इकाइयां फट चुकी हैं। भयावह स्थिति की वजह से बचाव दल अस्थायी रूप से घटनास्थल से हट गए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker