ऑटो

Hyundai ने सस्ती की Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक की कीमत, जानें वजह

Hyundai i20 Premium Hatchback : एक ओर जहां भारत (India) में कार निर्माता कंपनियां (Car Manufacturers)अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी (Price Hike) कर रही है तो वहीं दूसरी ओर Hyundai ने देश में अपनी एक पॉपुलर (popular) कार को सस्ता करने का फैसला लिया है।

Hyundai ने अपनी Hyundai i20 Premium Hatchback की कीमत घटा दी है।

Hyundai ने सस्ती की Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक की कीमत, जानें वजह- Hyundai has reduced the price of Hyundai i20 premium hatchback, know the reason

कितना मिल रहा है डिस्काउंट

मिली जानकारी के अनुसार, Hyundai i20 Hatchback के Sportz एडिशन (Edition) की कीमत में बदलाव किया गया है। जिसके बाद Hyundai i20 Sportz वेरिएंट (Variant) अब 3,500 रुपये सस्ता हो गया है।

कीमत में बदलाव के बाद अब i20 Sportz की कीमत 8.05 लाख रुपये और i20 Sportz IVT की कीमत 9.07 लाख रुपये है।

Hyundai ने सस्ती की Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक की कीमत, जानें वजह- Hyundai has reduced the price of Hyundai i20 premium hatchback, know the reason

आखिर क्यों कम हुई इतनी पॉपुलर कार की कीमत

आपको यह भी बता दें कि सब-4 मीटर SUV से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद Hyundai i20 Company के लिए एक बहुत अच्छी विक्रेता बनी हुई है।

ऐसे में, किसी को हैरानी हो सकती है कि इस Hatchback की कीमत में अचानक कटौती क्यों की गई। हालांकि इसकी एक वजह है। दरअसल Company ने इसमें एक फीचर की कटौती की है।

Hyundai ने सस्ती की Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक की कीमत, जानें वजह- Hyundai has reduced the price of Hyundai i20 premium hatchback, know the reason

इन फीचर्स को किया गया रिमूव

Hyundai ने इस वेरिएंट (Variant) में मिलने वाले ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर (Automatic Climate Control Feature) को हटा दिया है और इसकी जगह हीटर के साथ एक पारंपरिक मैनुअल (Manual) AC दिया है।

जहां कुछ ग्राहकों के लिए यह सामान्य बात हो सकती है, जबकि कुछ ग्राहकों को यह निराश कर सकती है।

Hyundai ने सस्ती की Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक की कीमत, जानें वजह- Hyundai has reduced the price of Hyundai i20 premium hatchback, know the reason

इंजन और पावर

Hyundai i20 स्पोर्ट्स ट्रिम लेवल (Sports Trim Level) को दो ऑप्शन (Option) के साथ आता है। इसमें 1.2-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड (Naturally-Aspirated) इंजन मिलता है, जो 81.8bhp की पावर और 114.7nm का पीक टॉर्क (Peak Torque) पैदा करता है।

इस इंजन में iVT गियरबॉक्स (Gearbox) भी दिया गया है। वहीं दूसरा इंजन 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (Turbocharged Petrol) है, जो 118.4bhp की पीक पावर (Peak Power) और 172Nm का Peak Torque देता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker