पाइल्स से हैं परेशान, तो हल्दी का करें इस्तेमाल, जानें तरीका

News Desk

Piles Turmeric Treatment : बवासीर (Piles) एक ऐसी समस्या है, जिसकी वजह से गुदे या मलाशय द्वार में सूजन (Swelling) और गांठ हो जाती है।

इस परेशानी से ग्रसित व्यक्तियों (Affected Persons) को काफी ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही मल त्यागने के दौरान काफी ज्यादा परेशानी होती है।

ऐसे में बवासीर (Piles) का समय पर इलाज बहुत ही जरूरी है। अगर आप बवासीर के ग्रसित हैं, तो अपना इलाज कराएं। इसके साथ ही नैचुरल उपायों (Natural Remedies) की मदद से बवासीर की परेशानी का इलाज किया जा सकता है।

आज हम आपको इस लेख में हल्दी से बवासीर का इलाज के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं हल्दी से कैसे करें बवासीर की परेशानी का इलाज?

पाइल्स से हैं परेशान, तो हल्दी का करें इस्तेमाल, जानें तरीका- If you are troubled by piles, then use turmeric, know the method

पाइल्स के मरीजों के लिए हल्दी क्यों है फायदेमंद?

हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल (Anti-Bacterial), एंटी-फंगल, एंटी-ऑक्सीडेंट् और एंटी-इफ्लेमेटरी (Anti-Inflammatory) गुण भरपूर रूप से मौजूद होता है, जो बवासीर में होने वाली सूजन और घाव को कम करने में प्रभावी हो सकता है।

 

पाइल्स में हल्दी का कैसे करें इस्तेमाल?

पाइल्स के मरीज को हल्दी (Turmeric) का इस्तेमाल इस तरह करना चाहिए

पाइल्स से हैं परेशान, तो हल्दी का करें इस्तेमाल, जानें तरीका- If you are troubled by piles, then use turmeric, know the method

एलोवेरा और हल्दी

एलोवेरा और हल्दी का मिश्रण बवासीर की परेशानी को दूर कर सकता है। इसके लिए 1 चम्मच हल्दी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल (Aloevera Gel) मिक्स करें।

अब इसे प्रभावित हिस्से पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। इससे सूजन और दर्द कम हो सकता है।

पाइल्स से हैं परेशान, तो हल्दी का करें इस्तेमाल, जानें तरीका- If you are troubled by piles, then use turmeric, know the method

हल्दी और शहद

हल्दी और शहद का मिश्रण बवासीर में होने वाली सूजन को कम करने में प्रभावी हो सकता है। इसके लिए 1 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच शहद (Honey) मिक्स करें।

अब इस लेप को प्रभावित हिस्से पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से इसे धो लें। इससे बवासीर की परेशानियों को कम किया जा सकता है।

पाइल्स से हैं परेशान, तो हल्दी का करें इस्तेमाल, जानें तरीका- If you are troubled by piles, then use turmeric, know the method

हल्दी और चंदन का लेप

बवासीर की समस्याओं को दूर करने के लिए हल्दी और चंदन का लेप लगा सकते हैं। इसके लिए हल्दी और चंदन (Sandalwood) को मिक्स कर लें। इसमें थोड़ा आप गुलाबजल भी मिक्स कर सकते हैं।

इसके बाद इस लेप को अपने प्रभावित हिस्से पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी (Warm water) से इसे साफ कर लें।

हल्दी बवासीर रोगियों के लिए फायदेमंद हो सकती है। हालांकि, ध्यान रखें कि इसका प्रयोग करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Disclaimer : लेख में दिए गए सुझाए, टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।

किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम (Fitness Program) शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

x