झारखंड

गिरिडीह में अवैध बालू लदे 9 ट्रैक्टर जब्त

गिरिडीह: डुमरी SDM प्रेमलता मुर्मू, SDPO मनोज कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार और निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार (Sadhan Kumar) ने शनिवार को डुमरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर,जीतपुर और गानोडीह से बालू लदे नौ ट्रैक्टरों (Tractors) को जब्त किया है।

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तराखंड क्षेत्र स्थित बराकर नदी से ट्रैक्टरों में बालू लाद कर तस्करी (Sand Smuggling) के लिए विभिन्न स्थानों के लिए ले जाया जा रहा है।

ट्रैक्टरों के चालक पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गये

सूचना परअधिकारियों ने छापेमारी (Raid) कर नारायणपुर रोड से तीन ट्रैक्टर,जीतपुर रोड से दो ट्रैक्टर और गानोडीह रोड से चार ट्रैक्टरों को पकडा। हालांकि इस दौरान सभी ट्रैक्टरों के चालक पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गये।

बताया गया कि बराकर नदी से रात्रि के अंधेरे में ट्रैक्टरों से अवैध बालू की ढुलाई की जाती है । इसके अलावा घुटवाली जमुनिया नदी घाट से भी बालू का अवैध (Sand Bar) उठाव किया जाता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker