झारखंड

दुमका में एक ही परिवार के तीन बच्चे मनरेगा कूप में गिरे, दो की मौत

दुमका: निर्माणाधीन मनरेगा कूप (MNREGA Coupe Under Construction) के पास खेलने के दौरान तीन बच्चे फिसलकर कूप में जा गिरा, जिसमें डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।

घटना जिले के रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Station) क्षेत्र के लखना गांव में रविवार को घटी।

डूबकर दम तोड़ा

जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम जोरों की बारिश होने से बिना मुडेर के निर्माणाधीन मनरेगा कूप में पानी भर गया था।

कूप की गहराई मात्र 10 फीट थी। कूप में लगभग 7 फीट पानी भरा हुआ था। जैसे ही तीनों बच्चे कूप में गिरे, एक बच्चे ने कूप में झूलते एक रस्सी (Rope) को पकड़ लिया जबकि दो बच्चों ने पानी की गहराई में डूबकर दम तोड़ दिया।

धिरेंन राय का पोता

Rope से लटक रहे बच्चे की रोने की आवाज सुनकर घर वाले और आसपास के लोग कूप के पास पहुंचे।

बच्चे को बाहर निकाला। दो बच्चों को मृत अवस्था में कूप के अंदर से निकाला गया। मृतकों एक बच्चा धिरेंन राय का नाती और दूसरा पोता है।

जिंदा बचा बच्चा धिरेंन राय का पोता है। रामगढ़ थाना प्रभारी (Ramgarh Police Station in Charge) अरविंद कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker