Ranchi News: राजधानी रांची में एक शर्मनाक घटना ने समाज को झकझोर दिया है। एक युवती ने शादी का लालच देकर यौन शोषण का शिकार होने का खुलासा किया है। आरोपी ने न सिर्फ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात भी कराया। शादी के दबाव पर तो उसे कमरे में बंद कर पीटा भी।
युवती ने लोअर बाजार थाने में कुंज बिहारी पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, माला देवी, नीरज पांडेय, राधा मिश्रा, रानी मिश्रा, मयंक, नीतिश मिश्रा, सोनू, राहुल और चिंटू शर्मा समेत 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
युवती की शिकायत के मुताबिक, आरोपी कुंज बिहारी पांडेय ने पहले दोस्ती का रिश्ता बनाया। फिर आत्महत्या का डर दिखाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात उठाई, तो फरवरी में उसे सीवान ले गया। वहां गर्भवती होने पर आरोपियों ने दवा देकर जबरन गर्भपात करा दिया।
इसके बाद शादी से मुकरने पर उसे कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। युवती ने चुपचाप ये सब सहा, लेकिन आखिरकार परिजनों को बताया। परिजनों ने लोकल पुलिस की मदद से उसे रांची लाया। अब थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
युवती के परिवार ने बताया कि आरोपी परिवार ने मिलकर दबाव बनाया था। सीवान पुलिस की मदद से युवती को मुक्त कराया गया। लोअर बाजार थाने में FIR दर्ज होने के बाद पीड़िता ने राहत की सांस ली है। थाना प्रभारी ने कहा कि POCSO एक्ट और IPC की धाराओं के तहत केस चलेगा। आरोपियों की तलाश और मेडिकल जांच तेजी से हो रही है।