झारखंड

रांची में असामाजिक तत्वों ने मंदिर परिसर में फेंक दिया मांस का टुकड़ा, आपसी समझदारी ने माहौल को बिगड़ने से बचाया वरना…

रांची: असामाजिक तत्व (Anti-Social Elements) समाज में हमेशा अशांति फैलाने की चेष्टा करते हैं, लेकिन समझदार लोग समाज पर इसके पड़ने वाले दुष्प्रभाव को बचाने में सफल होते हैं।

रांची जिले के नगड़ी थाना (Nagdi Police Station) क्षेत्र के साहेर गांव में शनिवार को कुछ ऐसा ही हुआ।

बताया जाता है कि यहां त्रिमूर्ति मंदिर (Trimurti Temple) में कुछ असामाजिक तत्वों ने मांस का एक टुकड़ा फेंक दिया। इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।

लोगों में उबलने लगा गुस्सा

मंदिर में किए गए इस तरह के कृत्य से लोगों में गुस्सा उबलने लगा। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।

नगड़ी के थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर लोगों से बात की। ग्रामीणों (Villagers) ने बताया कि मंदिर के बगल में गैरमजरूआ जमीन है, जिस पर कुछ लोगों ने अवैध रूप (Invalid Form) से कब्जा कर लिया है और होटल संचालित कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि उस होटल में ना सिर्फ शराब और मांस का सेवन होता है, बल्कि यहां असामाजिक लोगों की अड्डेबाजी (Hanging Out) भी होती है।

इस तरह समझदारी से संभला मामला

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसी अवैध होटल से किसी ने मांस का टुकड़ा मंदिर परिसर (Temple Complex) में फेंक दिया है।

मंदिर में किए गए इस तरह के कृत्य के बाद ग्रामीणों की मांग को देखते हुए नगड़ी CO संतोष कुमार शुक्ला और DSP प्रवीण कुमार की उपस्थिति में मंदिर के पास बने अवैध होटल को जेसीबी से तत्काकल हटाया दिया गया है।

प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद लोगों को गुस्सा शांत हुआ है। इसके बाद स्थानीय लोगों और पुजारी ने मंदिर की सफाई की और फिर शुद्धिकरण किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker