झारखंड

रांची में दिनेश गोप के नाम पर जमीन कारोबारी से मांगी 30 लाख की रंगदारी

न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे निवासी जमीन कारोबारी अवधेश कुमार से रविवार को 30 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है।

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर रंगदारी की मांग की गयी है।

रंगदारी नहीं देने पर फौजी कार्रवाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबध में अवधेश कुमार ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

अवधेश कुमार ने बताया कि रविवार को दोपहर वह कांके थाना के सामने होटल में खाना खा रहा था।

इसी समय व्हाट्सएप नंबर 6200312718 पर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने पार्टी के लेटर हेड पर पार्टी हित के लिये सहयोग राशि के नाम पर रंगदारी मांगने का पर्चा भेजा।

इसके बाद पीएलएफआई केंद्रीय कमेटी का सदस्य सरदार नाम के उग्रवादी ने वीडियो कॉल कर रंगदारी की मांग की। थोड़ी देर बाद ही सरदार ने एक ऑडियो काॅल का मैसेज व्हाट्सएप पर भेज कर रंगदारी की मांग की।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। धमकी देने वाले शीघ्र ही पकड़े जाएंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker