Homeझारखंड20 सूत्री बैठक में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने लापरवाह अधिकारियों को चेताया,...

20 सूत्री बैठक में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने लापरवाह अधिकारियों को चेताया, कहा- नहीं चलेगी मनमानी

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

चतरा: झारखंड की हेमंत सरकार विकास योजनाओं (Hemant Sarkar Development Schemes) को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारकर प्रदेश में विकास की गंगा बहाने के प्रति पूरी तरह कृत संकल्पित है।

ऐसे में नए साल में नए माहौल और उत्साह के साथ जनता के आशा और आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में सरकार काम कर रही है।

सभी किस सुझाव और सरकार की नीति में समन्वय स्थापित कर विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उक्त बातें श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) ने मीडिया से कही।

20 सूत्री बैठक में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने लापरवाह अधिकारियों को चेताया, कहा- नहीं चलेगी मनमानी - In the 20-point meeting, Minister Satyanand Bhokta warned the careless officers, said - arbitrariness will not work

मंत्री ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

चतरा के समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक (Implementation Committee Meeting) आयोजित की गई। जिसमें श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए।

बैठक में श्रम मंत्री ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शत-प्रतिशत गुणवत्ता युक्त योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय से निकलकर आम लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने और उसके समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करने का निर्देश दिया।

20 सूत्री बैठक में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने लापरवाह अधिकारियों को चेताया, कहा- नहीं चलेगी मनमानी - In the 20-point meeting, Minister Satyanand Bhokta warned the careless officers, said - arbitrariness will not work

श्रम मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को लगायी फटकार

श्रम मंत्री ने कहा कि इस सरकार में आम लोगों को उनके अधिकारों से लाभान्वित करने को ले आम जनता, अधिकारी और सरकार में समन्वय स्थापित करते हुए पावर का विकेंद्रीकरण (Decentralisation) किया गया है, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का लक्ष्य पूरा हो सके।

बैठक के दौरान जिले में जर्जर विद्युत व्यवस्था और जलापूर्ति की शिकायत पर श्रम मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाया।

उन्होंने कहा कि सरकार के नीति और अधिकारियों की क्षमता को देखते हुए विकास का रोड मैप तैयार किया गया है। ऐसे में अधिकारियों को मनमानी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

20 सूत्री बैठक में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने लापरवाह अधिकारियों को चेताया, कहा- नहीं चलेगी मनमानी - In the 20-point meeting, Minister Satyanand Bhokta warned the careless officers, said - arbitrariness will not work

सरकार और संविधान से ऊपर नहीं कोई अधिकारी

श्रम मंत्री ने बैठक के दौरान लापरवाह अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि सरकार मतलब नियम, कानून व संविधान के साथ-साथ सरकार का मतलब ए-टू-जेड होता है।

ऐसे में अधिकारियों को इसी दायरे में रहकर लोगों को विकास योजनाओं से जोड़कर उनके अधिकारों से लाभान्वित कराना होगा।

20 सूत्री बैठक में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने लापरवाह अधिकारियों को चेताया, कहा- नहीं चलेगी मनमानी - In the 20-point meeting, Minister Satyanand Bhokta warned the careless officers, said - arbitrariness will not work

क्योंकि कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी सरकार और संविधान से ऊपर नहीं है। बैठक में DC, SP, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व बीस सूत्री उपाध्यक्ष समेत जिले भर के अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों (Political parties) के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

spot_img

Latest articles

झारखंड के 1100 होमगार्ड जवानों का प्रशिक्षण शुरू, चार सेंटरों में 34 दिन की ट्रेनिंग

Home Guard Jawans Training Begins : झारखंड के 1100 होमगार्ड जवानों के लिए आज...

बेथेसदा कंपाउंड के बालिका उच्च विद्यालय में मनाया गया 173वां बेथेसदा दिवस…

173rd Bethesda Day celebrated at Girls High School: बेथेसदा कंपाउंड स्थित बालिका उच्च विद्यालय...

झारखंड को कोल ब्लॉक की नीलामी में फिर मिला कम प्रीमियम…

Jharkhand Commercial Coal Block : झारखंड को कमर्शियल कोल ब्लॉक की नीलामी में एक...

खबरें और भी हैं...