सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इस पद पर होने जा रही भर्ती

0
10
Advertisement

नई दिल्ली : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) के पदों पर भर्ती होगी। बैंक ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

इच्छुक अभ्यर्थी www.centralbankofindia.co.in पर जाकर इसके लिए 23 नवंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का लिंक 17 दिसंबर 2021 को डीएक्टिवेट हो जायेगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इस पद पर होने जा रही भर्ती

ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत होने के बाद उम्मीदवारों को 22 जनवरी 2022 को ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। ऑनलाइन परीक्षा के लिए 11 जनवरी 2022 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

• अर्थशास्त्री- एक पद
• आयकर अधिकारी- एक पद
• सूचना प्रौद्योगिकी- एक पद
• डेटा वैज्ञानिक IV- एक पद
• क्रेडिट अधिकारी III- 10 पद
• डेटा इंजीनियर III- 11 पद
• आईटी सुरक्षा विश्लेषक III- एक पद
• आईटी एसओसी विश्लेषक III- दो पद
• जोखिम प्रबंधक III- पांच पद
• तकनीकी अधिकारी (क्रेडिट) III- पांच पद
• वित्तीय विश्लेषक II- 20 पद
• सूचना प्रौद्योगिकी II- 15 पद
• कानून अधिकारी II- 20 पद
• जोखिम प्रबंधक II- 10 पद
• सुरक्षा II- 3 पद
• सुरक्षा मैन- एक पद

ये हैं अर्हताएं

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अर्थशास्त्री पद के लिए उम्मीदवार का अर्थशास्त्र/बैंकिंग/वाणिज्य/आर्थिक नीति/सार्वजनिक नीति में पीएचडी होना जरूरी है। वाणिज्यिक बैंक या किसी दूसरे सार्वजनिक उपक्रम में कम से कम पांच वर्ष कार्यानुभव होना जरूरी है।

आयकर अधिकारी के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट (अधिमानतः एक प्रयास में पास), योग्यता के बाद न्यूनतम 10 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।

क्रेडिट ऑफिसर के लिए सीए/सीएफए/एसीएमए तीन साल और उससे अधिक के अनुभव के साथ, या एमबीए फाइनेंस मान्यताप्राप्त कॉलेज/संस्थान से चार साल और उससे अधिक अवधि के साथ फुल टाइम रेगुलर कोर्स पूरा किया हुआ होना अनिवार्य है।

इस वेकेंसी से संबंधित नोटिफिकेशन को देखने के लिए उम्मीदवार बैंक के इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-
www.centralbankofindia.co.in/sites/default/files/2021-11/Notification_Recruitment_of_Specialist_Officers-2022-23.pdf