टेक्नोलॉजी

भारतीय पुरुष और महिलाएं फोन में इन Apps का करते है अधिक इस्तेमाल, जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Smartphone Users Use App: कन्वर्सेशन मीडिया प्लेटफॉर्म बॉबल एआई (Bobble AI) ने स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं (Smartphone Users) पर एक रिसर्च किया है।

इस रिसर्च (Research) में लगभग 8.5 करोड़ पुरुषों और महिलाओं के स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के तरीके का खुलासा किया गया है।

रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, अधिकांश भारतीय पुरुष गेमिंग एप्लिकेशन (Gaming Application) का उपयोग करना पसंद करते हैं, वहीं महिलाएं फूड और मैसेजिंग एप्लिकेशन (Food and Messaging Apps) पसंद करती हैं।

भारतीय पुरुष और महिलाएं फोन में इन Apps का करते है अधिक इस्तेमाल, जानकर आप रह जाएंगे हैरान-Indian men and women use these apps more in the phone, you will be surprised to know

11.3 प्रतिशत महिलाएं कर रही है पेमेंट ऐप का इस्तेमाल

Bobble AI की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल स्मार्टफोन पर भारतीय उपयोगकर्ताओं (Indian Users) द्वारा बिताए गए समय में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

वहीं स्मार्टफोन के उपयोग में महिलाओं (Womens) की भागीदारी लगातार बढ़ने के बावजूद, भारत में केवल 11.3 प्रतिशत महिलाएं ही पेमेंट ऐप (Payment App) का उपयोग कर रही हैं।

गेमिंग ऐप्स में नजर आई पुरुषों की रुचि

रिसर्च में कहा गया है कि भारतीय पुरुष अपने स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा Gaming App का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके उलट महिलाओं में गेमिंग ऐप्स के प्रति रुचि सबसे कम पाई गई।

विश्लेषण (Analysis) में पाया गया कि केवल 6.1 प्रतिशत महिलाएं ही गेमिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रही हैं।

भारतीय पुरुष और महिलाएं फोन में इन Apps का करते है अधिक इस्तेमाल, जानकर आप रह जाएंगे हैरान-Indian men and women use these apps more in the phone, you will be surprised to know

Video एप्लीकेशंस में महिलाओं की भागीदारी अधिक

भले ही महिलाओं को गेमिंग ऐप्स (Gaming Apps) पसंद न हों, लेकिन सोशल और मैसेजिंग ऐप्स इस्तेमाल करने में उनकी भागीदारी तुलनात्मक रूप से बेहतर है।

रिसर्च के अनुसार, Video एप्लिकेशन इस्तेमाल करने में महिलाओं की हिस्सेदारी 21.7 प्रतिशत और Food एप्लिकेशन में 23.5 प्रतिशत है।

भारतीय पुरुष और महिलाएं फोन में इन Apps का करते है अधिक इस्तेमाल, जानकर आप रह जाएंगे हैरान-Indian men and women use these apps more in the phone, you will be surprised to know

गोपनीयता नियमों के साथ किया गया यह रिसर्च

रिपोर्ट के मुताबिक, पेमेंट ऐप्स (Payment Apps) में महिलाओं की भागीदारी 11.3 प्रतिशत और खेल के Apps 6.1 प्रतिशत है, जो इन्हीं Apps का इस्तेमाल करने वाले पुरुषों की तुलना में सबसे कम है।

यह रिसर्च मोबाइल मार्केट इंटेलिजेंस डिवीजन (Mobile Market Intelligence Division) द्वारा गोपनीयता नियमों का पालन करते हुए 8.5 करोड़ एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स (SmartPhone Users) के साथ किया गया था। रिसर्च का विश्लेषण Bobble AI ने तैयार किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker