7 दिन पहले ही झारखंड में शुरू हो जाएगा International Yoga Day, 15 जून से…

0
25
Advertisement

रांची : झारखंड में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है।

इस साल झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) के आयुष विभाग ने विशेष तौर पर इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया है।

रांची में 7 दिन का कार्यक्रम तय किया गया है, जिसे सात दिवसीय योग का काउंटडाउन (Countdown) नाम दिया गया है।

15 जून से शुरू होने वाला यह काउंटडाउन 21 जून को समाप्त होगा।

हर गांव-आंगन तक योग को पहुंचाने में जुटा विभाग

रांची स्थित राज्य योग केंद्र में योगाभ्यास (Yoga Practice) के विशेष सत्र के दौरान आयुष विभाग के निदेशक डॉक्टर फजलुर शमी ने रविवार को बताया कि International Yoga Day को ध्यान में रखते हुए सात दिवसीय योग का काउंटडाउन 15 जून से ईस्ट जेल रोड स्थित ‘राज्य योग केंद्र’ (State Yoga Center) में शुरू होगा।

21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इसका समापन होगा।

उन्होंने बताया कि पूरे राज्य के सभी वेलनेस सेंटर में एनजीओ के माध्यम से योग प्रशिक्षक की सेवा ली जा रही है।

हर गांव-आंगन तक योग को पहुंचाने में विभाग जुटा है।

इस अवसर पर रांची जिला आयुष पदाधिकारी डॉ सच्चिदानंद सिंह एवं राज्य योग केंद्र के प्रभारी डॉ मुकुल कुमार दीक्षित एवं अन्य चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

विशेष सत्र में राज्य योग केंद्र की योग प्रशिक्षक डॉ अर्चना कुमारी ने योगाभ्यास कराया और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में जानकारी दी।

काउंटडाउन का कार्यक्रम इस प्रकार हैं

15 जून -सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास

शाम तक 4 बजे से 6 बजे तक भाषण प्रतियोगिता

16 जून -सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास

शाम 4 बजे से 6 बजे तक योगासन प्रतियोगिता (सीनियर)

17 जून -सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास

शाम 4 बजे से 6 बजे तक योगासन प्रतियोगिता (जूनियर)

18 जून -सुबह 6 बजे से 8 बजे तक रन फॉर योगा

अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल

शाम 4 बजे से 6 बजे तक चित्रांकन प्रतियोगिता

19 जून – सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का अभ्यास

शाम 4 बजे से 6 बजे तक बच्चों का योगाभ्यास

20 जून – सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का अभ्यास

शाम 4 बजे से 6 बजे तक रिदमिक, आर्टिस्टिक, एडवांस योग और पुरस्कार वितरण समारोह

21 जून -सुबह 6 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल का अभ्यास

शाम 6 बजे बजे तक समापन समारोह