IRCTC Rail Neer: झारखंड में इंडियन रेलवे ट्यूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) का रेल नीर बॉटलिंग प्लांट शुरू करने का सपना 8 साल बाद भी अधूरा है। साल 2017 में बंद कोयला खदानों में यह प्लांट खोलने की कोशिशें तेज हुई थीं, लेकिन खदानों के पानी की क्वालिटी को खराब बताकर प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
अब जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के मेंबर अरुण जोशी ने इस मुद्दे को फिर से उठाया है। उन्होंने IRCTC के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार जैन को लेटर लिखकर झारखंड में रेल नीर प्लांट की जरूरत पर जोर दिया। जोशी का कहना है कि भारत के ईस्टर्न और सेंट्रल जोन में रेलवे पैसेंजर्स को साफ और क्वालिफाइड ड्रिंकिंग वॉटर मुहैया कराने के लिए यह प्लांट गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
रेल नीर प्लांट न केवल यात्रियों को सस्ता और सेफ पानी उपलब्ध कराएगा, बल्कि लोकल एंप्लॉयमेंट को भी बूस्ट करेगा। सवाल यह है कि क्या इस बार यह डिमांड पूरी होगी, या फिर यह प्रोजेक्ट सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जाएगा?




