Latest Newsविदेशहमास को जल्द से जल्द सरेंडर कर देना चाहिए, इजरायली PM बेंजामिन...

हमास को जल्द से जल्द सरेंडर कर देना चाहिए, इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने..

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Israeli PM Benjamin Netanyahu on Hamas : Israel और Hamas के बीच लगभग तीन महीने से जंग चल रही है। हजारों लोगों की जान चली गई है लेकिन युद्ध थमता नहीं दिख रहा है। वहीं हमास भी इजरायल के सामने निरंतर चुनौतियां खड़ी कर रहा है।

ऐसे में इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। उन्होंने हमास को Ultimatum देते हुए कहा कि हमास को जल्द से जल्द सरेंडर कर देना चाहिए। यदि ऐसा नही होता है तो उन्हे मरने के लिए भी तैयार होना चाहिए।

एक Report में कहा है कि इजराइल ने गाजा में स्थायी रूप से लड़ाई बंद करने की हमास की मांग को खारिज कर दिया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध को लेकर अपने पुराने Stand को ही दोहराया है। उन्होंने कहा है कि जब तक हमास को पूरी तरह से नष्ट नहीं किया जाता और बंधकों को सुरक्षित और स्वस्थ रिहा नहीं किया जाता तब तक लड़ाई बिल्कुल भी नहीं रुकेगी।

या तो वे आत्मसमर्पण कर दे, या मर जाए

इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास को एक सरल विकल्प दिया गया था- या तो वे आत्मसमर्पण कर दे, या मर जाए। उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है।गाजा पर जमीनी हमले में अब तक कम से कम 134 इजरायली सैनिक मारे गये हैं और लगभग 740 घायल हुये हैं।

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने इजरायली सेना के हवाला से यह जानकारी दी है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा की लड़ाई में तीन और इजरायली सैनिकों (Israeli Soldiers) के मारे गये हैं जिनमें बटालियन 931 में एक 19 वर्षीय सार्जेंट और 20 और 21 साल के दो लेफ्टिनेंट (Lieutenant) शामिल हैं।

इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह आंदोलन के एक ऑपरेशनल कमांड सेंटर (Operational Command Center) पर हमला किया है। IDF ने बुधवार को टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि IDF लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिजबुल्ला के Operational Command Cente पर हमला किया।

बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया

IDF ने कहा कि उसके सैनिकों ने मेतुला क्षेत्र में सीमा के पास लेबनान से सुरक्षा बाड़ के पास आने वाले कई आतंकवादियों की पहचान की। आईडीएफ सैनिकों ने उन पर गोलियां चलाईं। आपको बता दें कि इसी साल सात अक्टूबर को हमास ने सीमा पार गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट (Rocket) हमला किया, जिसमें 1,200 से ज्यादा लोग मारे गए और लगभग 240 अन्य को बंधक बना लिया।

इजरायल ने जवाबी हमले शुरू किया, गाजा की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया और हमास के लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ फिलिस्तीनी एन्क्लेव (Palestinian Enclave) में जमीनी घुसपैठ शुरू की। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इस संघर्ष में अबतक गाजा में 20,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

गाजा में 10 सप्ताह से अधिक समय पहले युद्ध शुरू होने के बाद से क्षेत्र में पर्याप्त खाद्य पदार्थों के नहीं पहुंचने के कारण पांच लाख से अधिक लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

विश्व खाद्य कार्यक्रम के मुख्य अर्थशास्त्री आरिफ हुसैन ने कहा, यह ऐसी स्थिति है जहां गाजा में लगभग हर कोई भुखमरी का सामना कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इजरायल और हमास के बीच युद्ध इसी स्तर पर जारी रहा तो अगले छह महीनों के भीतर भुखमरी की भयंकर स्थिति बन जाएगी।

spot_img

Latest articles

केरव गांधी अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता, बिहार से तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Keerav Gandhi Kidnapping case : जमशेदपुर जिले के युवा कारोबारी केरव गांधी के अपहरण...

बाबा राइस मिल ग्रुप से जुड़े 15 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

Income Tax Department Raids: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने गुरुवार को रांची, हजारीबाग...

खबरें और भी हैं...